बैंगनी धोती, सिर पर मुकुट और हाथ में चक्र के साथ दिखे मुंबई के लालबागचा राजा, ये है इस बार की थीम

मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा की पहली झलक सामने आई, जिसमें बप्पा को बैंगनी धोती और आकर्षक मुकुट के साथ दिव्य रूप में सजाया गया है। इस साल 92वें वर्ष का गणेशोत्सव तिरुपति बालाजी की थीम पर शुरू हुआ है, जहां लाखों भक्त दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
ganesh-chaturthi-2025-lalbaugcha-raja-mumbai
अनंत चतुर्दशी गणेशोत्सव शुरू तिरुपति बालाजी मुंबई गणेशोत्सव गणेश चतुर्थी लालबागचा राजा