एक गैंग्स्टर का NIA के सामने कबूलनामा- लॉरेंस बिश्नोई के सामने टारगेट पर सबसे पहले सलमान खान

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
एक गैंग्स्टर का NIA के सामने कबूलनामा- लॉरेंस बिश्नोई के सामने टारगेट पर सबसे पहले सलमान खान

NEW DELHI. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई ने अपने कुबूलनामे में कहा है कि उसके टॉप-10 टारगेट लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नंबर-1 पर हैं और वह हर हाल में सलमान खान को मारना चाहता है।

उसने कबूल किया कि साल 2021 में उसने अमेरीका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमेरिका से मंगवाई गई इसी पिस्टल से अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी?



किस मामले में लॉरेंस हुआ गिरफ्तार



एनआईए ने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, साजिश रचने और अन्य दंडनीय अपराधों से संबंध में कठोर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है।



लॉरेंस ने इन बातों का किया खुलासा



लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने खुलासा किया है कि साल 2021 में उसने अमरीका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल दी थीं। वहीं, अतीक को मारने वाले तीनों शूटर्स ने इस बात को यूपी पुलिस के सामने कबूल किया था, कि उन्हें जिगाना पिस्टल गोगी गैंग से मिली थीं।



कैसे आए सलमान लारेंस के टारगेट में



लॉरेंस बिश्नोई के मुताबिक, 1998 में सलमान खान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है और यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को मौत के घाट उतारना चाहता है। इसके लिए लॉरेंस ने अपने सबसे करीबी संपत नेहरा को सलमान की रेकी के लिए भी मुम्बई भेजा था, लेकिन संपत को हरियाणा एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था।



लॉरेंस बिश्नोई के10 टॉप टारगेट




  •  बॉलीवुड के टॉप एक्टर सलमान खान


  •  शगुनप्रीत, मैनेजर, सिद्धू मुसेवाला

  • मनदीप धालीवाल, लक्की पटियाल का गुर्गा

  • कौशल चौधरी, गैंगस्टर

  • अमित डागर, गैंगस्टर 

  • सुखप्रीत सिंह बुद्धा, बमबिहा गैंग का हेड

  • लक्की पटियाल, गैंगस्टर

  • रम्मी मसाना, गौण्डर गैंग का गुर्गा

  • गुरप्रीत शेखों, गौण्डर गैंग का सरगना

  • भोलू शूटर, सनी लेफ्टी और अनिल लठ, विक्की मुद्दुखेडा के कातिल



  • गोलडी बराड़ के सम्पर्क में था लॉरेंस



    लॉरेंस ने अपने कबूलनामे में कहा कि, विक्की मुद्दुखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए लॉरेन्स ने सिंतबर-अक्टूबर 2021 में 3 शूटर्स शाहरुख, डैनी और अमन को सिद्धू मुसेवाला के कत्ल के लिए उनके गांव भेजा था। गांव में रुकने के लिए उनकी मदद मोना सरपंच और जग्गू भगवानपुरिया ने की थी, लेकिन, बाद में इन शूटर्स ने बताया कि सिद्धू मुसेवाला को मारने के लिए कुछ और शूटर्स को शामिल करना पड़ा। इस दौरान लॉरेन्स कनाडा में गोलडी बराड़ के सम्पर्क में भी था।



    मुसेवाला की हत्या के लिए आया था हवाला का पैसा



    लॉरेंस ने एनआईए की पूछताछ में काबुल किया कि सिद्धू मुसेवाला की हत्या की साजिश तैयार करते वक्त हवाला के जरिए 50 लाख रुपए कनाडा में गोलडी बराड़ को भिजवाए थे। साल 2018 से लेकर 2022 के बीच लॉरेंस ने यूपी के खुर्जा से अपने करीबी गैंगस्टर रोहित चौधरी की मदद से आर्म्स सप्लायर कुर्बान चौधरी शहजाद से करीब 2 करोड़ रुपए में 25 हथियार खरीदे थे जिसमें 9 MM की पिस्टल और AK 47 शामिल हैं। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल सिद्धू मुसेवाला के कत्ल में हुआ था।



    जेल में रहते हुए भी सटोरियों से हुई करोड़ों की उगाही



    लॉरेन्स बिश्नोई ने NIA के सामने ये भी कबूल किया कि भरतपुर, फरीदकोट व अन्य जेलों में रहते हुए उसने कभी राजस्थान के कारोबारियों, कभी चंडीगढ़ के 10 क्लब मालिको, अम्बाला में मॉल के मालिक, शराब कारोबारियों तो कभी दिल्ली और पंजाब के सटोरियों से करोड़ों रूपए की उगाही की।


    Gangster Lawrence Bishnoi disclosed NIA बॉलीवुड एक्टर सलमान गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल लॉरेंस की टॉप 10 लिस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने किया खुलासा एनआईए Bollywood actor Salman 2 jigana pistols to Gogi gang Lawrence's top 10 list