NEW DELHI. दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में गुरुवार (12 जनवरी) को बड़ा फेरबदल देखने को मिला था। जब अमेजन के को-फाउंडर जेफ बेजोस भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे, लेकिन वे 24 घंटे भी इस कुर्सी पर बैठे नहीं रह सके और गौतम अडाणी ने लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे पायदान पर दोबारा कब्जा जमा लिया है।
View this post on Instagram
A post shared by Gautam Adani (@gautam.adani)
अडाणी के शेयरों में गिरावट आई थी
गुरुवार (12 जनवरी) के ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडाणी के शेयरों में आई गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ कम होकर 118 अरब डॉलर पर आ गई थी, इसी दौरान अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति में जोरदार 5.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था और टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में फेरबदल हो गया था. महज दशमलव के बाद वाले अंकों के अंतर के चलते बेजोस, अडाणी से आगे निकलकर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान बन गए थे।
ये खबर भी पढ़िए...
Adani की 24 घंटे में बढ़ी इतनी संपत्ति
बीते 24 घंटे के भीतर ही भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी की संपत्ति में बढ़ोतरी हो गई। उनकी कुल नेटवर्थ बढ़कर 119 अरब डॉलर हो गई। इस आंकड़े के साथ अडाणी ग्रुप के चेयरमैन फिर से अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए, जबकि 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बेजोस फिर चौथे नंबर पर लुढ़क गए।