NEW DELHI. अडानी ग्रुप ने मीडिया क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और बढ़ाया है। एनडीटीवी के बाद समाचार एजेंसी IANS भी अडानी ग्रुप का हिस्सा बन गई है। उद्योगपति गौतम अडानी समूह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50.50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस तरह वह अडानी समूह की सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) की सहायक कंपनी बन गई है।
सौदे की कीमत का खुलासा नहीं
अडानी समूह ने आईएएनएस न्यूज एजेंसी में मेजॉरिटी स्टेक खरीदा है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी में बताया कि उसकी सब्सिडरी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMNL) ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50.50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
मीडिया में बढ़ती जा रही पकड़
अडानी समूह ने पिछले साल मार्च में फाइनेंस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम चलाने वाले कंपनी क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया को खरीदा था। इसके बाद दिसंबर में अडानी ने एनडीटीवी को भी अपनी झोली में डाल लिया था। इन दोनों कंपनियों को भी एएमएनएल ने ही खरीदा था। एएमएनएल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएएनएस और संदीप बामजई के साथ उसने शेयरहोल्डर एग्रीमेंट किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में आईएएनएस का रेवेन्यू 11.86 करोड़ रुपए रहा था।
एएमएनएल की सब्सिडरी होगी आईएएनएस
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि आईएएनएस का पूरा कंट्रोल एएमएनएल के पास रहेगा। कंपनी को आईएएनएस में सभी डायरेक्टर्स नियुक्त करने का अधिकार रहेगा। अब आईएएनएस एजेंसी एएमएनएल की सब्सिडरी होगी।
कमोडिटी ट्रेडर से बिजनेस टायकून बने अडानी
गौतम अडानी ने 1988 में कमोडिटी ट्रेडर के तौर पर व्यापार की शुरुआत की थी। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट, एयरपोर्ट, एफएमसीजी, कोयला, ऊर्जा प्रबंधन, सीमेंट और कॉपर सेक्टर में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली। हालही में अडानी ग्रुप ने 5जी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम भी खरीदा था।