इजरायल में किडनैप के बाद जिस लड़की के शव पर बैठकर हमास के आतंकी जश्न मना रहे थे... वो जिंदा है!

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इजरायल में किडनैप के बाद जिस लड़की के शव पर बैठकर हमास के आतंकी जश्न मना रहे थे... वो जिंदा है!

TEL AVIV. इजरायल पर हमला करने के बाद हमास के आतंकी एक म्यूजिक फेस्टिवल में घुस की 260 लोगों को मार दिया था। आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को किडनैप किया और साथ ले गए। आतंकियों की बर्बरता के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इसमें हमास के आतंकी एक लड़की के बिना कपड़े के शव के ऊपर बैठकर जश्न मना रहे हैं। वो उसके शरीर पर थूक भी रहे हैं। उसे वाहन में रखकर परेड भी निकाली। अब लड़की मां ने इंटरनेट पर एक वीडियो मैसेज जारी कर अपनी बेटी के जिंदा होने का दावा किया है।

बेटी जीवित है, हमास के एक अस्पताल में भर्ती है...

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की पहचान जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक के नाम से हुई है। पहले सामने आया था कि आतंकियों ने शानी को मार दिया है और उनके शव की परेड निकाली है, लेकिन अब शानी की मां ने दावा किया कि उनकी बेटी जिंदा है, मरी नहीं है। जर्मनी के न्यूज आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, शानी की मां रिकार्डा ने इंटरनेट पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इसमें वो बताती हैं कि गजा पट्टी पर रहने वाले उनके एक फैमिली फ्रेंड ने बताया है कि उनकी बेटी जीवित है। वो हमास के एक अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद उन्होंने जर्मनी की सरकार से अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।

जर्मनी सरकार से लगाई गुहार, बेटी को बचा लो

लड़की की मां वीडियो में यह कह रही है कि 'हमें जानकारी मिली है कि वो जिंदा है लेकिन सिर पर गहरी चोट आई है और गंभीर हालत में है। हर एक मिनट मुश्किल है और हम जर्मनी की सरकार से तुरंत कुछ करने की मांग करते हैं। अधिकार क्षेत्र के सवाल पर बहस नहीं करनी चाहिए। शानी को गजा पट्टी से बाहर निकालने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी होगी।

बेटी का क्रेडिट कार्ड गजा में इस्तेमाल

लड़की की मां आगे कहती हैं, 'यह जर्मनी, पूरे देश से मेरी अपील है कि वो मेरी शानी को स्वस्थ घर वापस लाने में मेरी मदद करें।’ जिस जानकार ने परिवार को ये जानकारी दी है, उसका कहना है कि उसे भी शानी से मिलने के लिए अस्पताल में जाने नहीं दिया जा रहा। शानी के परिवार ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बैंक से जानकारी मिली है कि उनकी बेटी का क्रेडिट कार्ड गाजा में इस्तेमाल किया गया है। इससे पता चलता है कि किसी ने उसका सामान भी लूट लिया है।


Israel-Hamas war tattoo artist Shani Lauk girl is alive brutality of terrorists terrorist attack in Israel increasing deaths in Israel इजरायल-हमास में जंग टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक जिंदा है लड़की आतंकियों की बर्बरता इजरायल में आतंकी हमला इजरायल में बढ़ रही मौतें