यूपी में अंकित की मौत के मामले में नया खुलासा, जहर देने के बाद प्रेमिका ने किया था फोन; बोली- जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
यूपी में अंकित की मौत के मामले में नया खुलासा, जहर देने के बाद प्रेमिका ने किया था फोन; बोली- जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना

ETAH. एटा में हाथरस के अंकित पुंढीर की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। 3 कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने से पता चला है कि जहर देने के बाद अंकित की प्रेमिका चित्रा ने उसे फोन किया था। प्रेमिका ये जानना चाहती थी कि अंकित मरा है कि नहीं। इसलिए उसने फोन लगाया था। अंकित ने लंबी सांसों के साथ बात की थी।



अंकित की प्रेमिका ने फोन पर क्या कहा



अंकित ने कॉल रिसीव करने के बाद लंबी सांसों के साथ हांफते हुए हैलो-हैलो, बोलो कहा था। इसके काफी देर बाद चित्रा ने कहा कि इसके बाद भी जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना, गुडबाय। अंकित ने कहा ओके और कुछ खिलाना हो वो भी खिला दो। तब चित्रा ने कहा कि बस ऐसे ही जान दे देना।



चित्रा ने अंकित को हरियाणा से एटा बुलाया था



अंकित की प्रेमिका चित्रा ने उसे फोन करके हरियाणा से बुलाया था। एक अन्य कॉल रिकार्डिंग में प्रेमिका अंकित पर एटा आने के लिए दबाव बनाती है। अंकित ने 16 मार्च को एटा आने की बात कही थी। चित्रा ने कहा था कि छाती ठोंककर आना और छाती को पीटना भी। अंकित जब इस बात को समझने की कोशिश करता है तो चित्रा बात को घुमा देती है।



17 मार्च को हुई थी अंकित की मौत



हाथरस के डंडेशरी गांव के रहने वाले अंकित पुंढीर की मौत 17 मार्च को सुबह मैनपुरी में हुई थी। अंकित की उम्र सिर्फ 22 साल थी। अंकित के चचरे भाई ने चित्रा, उसके पति और भाई अमित और सनी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी।



ये खबर भी पढ़िए..



MBA चायवाला के खिलाफ शिकायत, फ्रेंचाइजी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, कंपनी बोली- सब ठीक है



चित्रा और अंकित के बीच थे प्रेम संबंध



चित्रा और अंकित के बीच प्रेम संबंध थे और वे शादी करना चाहते थे, लेकिन चित्रा के परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद चित्रा की शादी बुलंदशहर में कर दी गई, लेकिन चित्रा के भाई अंकित से रंजिश मान बैठे थे। 12 मार्च को चित्रा से अंकित को फोन कराया था और फिर 16 मार्च को नारायण नगर में अंकित को जहर दिया था।


एटा में अंकित पुंढीर की मौत का मामला girlfriend told boyfriend to hang her call recording revealed Ankit was called after poisoning Ankit Pundhir death case in Etah Ankit was poisoned by his girlfriend प्रेमिका ने प्रेमी से कही फांसी लगाने की बात कॉल रिकॉर्डिंग से खुलासा जहर देने के बाद अंकित को किया फोन प्रेमिका ने अंकित को दिया था जहर
Advertisment