सिर्फ 1199 रुपए में फ्लाइट से सफर का मौका, ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू
इंडिगो ने 1199 रुपए से घरेलू और 5199 रुपए से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की ब्लैक फ्राइडे सेल पेश की। बुकिंग 29 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक चलेगी। जानें सेल डिटेल्स और बुकिंग डेडलाइन
इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की है। शुरुआती किराया ₹1199 (डोमेस्टिक) और ₹5199 (इंटरनेशनल) से शुरू।
सेल डिटेल्स और बुकिंग डेडलाइन
Goindigo की वेबसाइट के अनुसार यह सेल 29 नवंबर 2024 से शुरू होकर 2 दिसंबर 2024 तक चलेगी। बुकिंग के तहत आप 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक यात्रा कर सकते हैं। बुकिंग के लिए इंडिगो की वेबसाइट (goindigo.in), ऐप, 6ESkai, या व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।