ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें आज बुधवार यानी 23 अक्टूबर को पहली बार 2 हजार 750 डॉलर प्रति औंस ( 28.349 ग्राम ) के ऊपर चली गई। घरेलू मार्केट में भी सोना फिलहाल रिकॉर्ड लेवल पर है। फ्यूचर मार्केट ( future market ) यानी एमसीएक्स (MCX) पर कीमतें आज 78 हजार 919 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई। स्पॉट हाजिर बाजार में भी सोना इस मामले में पीछे नहीं रहा। आईबीजेए (IBJA) के मुताबिक स्पॉट मार्केट (spot market ) में आज सोना (GOLD ) 78 हजार 703 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
सोना और चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर, जानें कहां-क्या रही कीमत
औंस क्या होता है
औंस एक वजन मापने की एक इकाई है। यह एक पाउंड के सोलहवें हिस्से के बराबर होता है। आमतौर पर, छोटी वस्तुओं को औंस में मापा जाता है।
सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, कीमतों में आया उछाल, जानें कहां-क्या रहे रेट
45 साल में सबसे तेजी
गोल्ड का पिछले 45 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन है। ग्लोबल मार्केट ( global market ) में गोल्ड की बेंचमार्क कीमतों में इस साल अभी तक 33 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई है। गोल्ड की कीमतों में इससे पहले सालाना 133 फीसदी से ज्यादा की तेजी 1979 में दर्ज की गई थी।
भारत में सोना महंगा, जानें किन देशों में मिलता है सस्ता सोना
ऐसे घटा-बढ़ा सोने का दाम
घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स ( MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 78 हजार 919 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया। 25 जुलाई के निचले स्तर से यह 17 फीसदी यानी तकरीबन 11 हजार 519 रुपए प्रति 10 ग्राम ज्यादा है। इससे पहले 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024 में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद सोने की कीमतों में 7 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट देखने को मिली थी। बजट के बाद 25 जुलाई को एमसीएक्स ( MCX) पर कीमतें गिरकर 67 हजार 400 रुपए के निचले स्तर तक चली गई थी। इसके ठीक एक हफ्ते पहले यानी 17 जुलाई को 74 हजार 731 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई थी। 23 जुलाई को पेश किए गए आम बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया।
क्या है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर लगातार पांचवें महीने सितंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में बढ़ोतरी ( inflow) दर्ज की गई थी। सितंबर 2024 के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ (gold etf ) में निवेश में 1.4 बिलियन डॉलर ( 18.4 टन सोने की वैल्यू के बराबर ) का इजाफा हुआ। अगस्त 2024 के दौरान ग्लोबल लेवल (global level ) पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 2.1 बिलियन डॉलर ( 28.5 टन सोने की वैल्यू के बराबर ) का इजाफा हुआ था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक