10वीं पास अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, SAIL भिलाई में निकली बंपर भर्तियां, जल्द से जल्द करें अप्लाई

author-image
Pratibha Rana
New Update
10वीं पास अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका, SAIL भिलाई में निकली बंपर भर्तियां, जल्द से जल्द करें अप्लाई

RAIPUR. नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। 10वीं पास अभ्यर्थियों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल सेल भिलाई में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकली है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी है। इसके अलावा सेल ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती की डिटेल जानकारी nats.education.gov.in पर announcement section में उपलब्ध है।

10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर वैकेंसी

जानकारी के मुताबिक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस वैकेंसी में कुल 649 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • वेल्डर -123
  • इलेक्ट्रीशियन -125
  • फिटर -120
  • मशीनिस्ट -68
  • टर्नर -58
  • कोपा -65
  • बढ़ई -14
  • डिसेल मैकेनिक -15
  • आरएसी -13
  • मोटर वाहन मैकेनिक -15
  • मोल्डर -14
  • मेडिकल लैब तकनीशियन -10

सेल भिलाई में भर्ती की प्रमुख तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 23 जनवरी
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 22 फरवरी

ये उम्र चाहिए

न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल के अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Quaifications

सेल भर्ती में अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट या ट्रेड डिप्लोमा भी होना चाहिए।


SAIL Recruitment 2024 bumper recruitment in SAIL Steel Authority of India सेल SAIL छत्तीसगढ़ न्यूज भिलाई में 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर वैकेंसी सेल में निकली बंपर भर्ती स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया bumper vacancy for 10th pass candidates in Bhilai SAIL Bhilai Trade Apprentice Recruitment 2024