NEW DELHI. आर्थिक संकट से जूझ रही टेक दिग्गज कंपनी गूगल में बड़े स्तर पर छंटनी के साथ ही कॉस्ट कटिंग के संकेत हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी को टालने के लिए एक रास्ता निकाला है। उनके स्वयं सुंदर पिचाई और सीनियर वाइस प्रेसीडेंट से ऊपर के अधिकारियों की सैलरी में कटौती की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वो 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।
वाइस प्रेसिडेंट के सालाना बोनस में भी कटौती होगी
सुंदर पिचाई ने टाउन हॉल मीटिंग में कहा कि उन्होंने कंपनी के संस्थापकों और शेयर होल्डर्स के साथ चर्चा कर ये फैसला लिया है। इस दौरान पिचाई ने सभी टॉप एग्जिक्यूटिव की सैलरी में कटौती के भी संकेत दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट के सालाना बोनस में भी कटौती होगी।
'तो आप अपनी इक्विटी ग्रांट कम कर सकते हैं'
सुंदर पिचाई ने कहा कि आप जितने सीनियर हैं, उतना ही अपना बोनस आपकी परफॉर्मेंस से जुड़ा हुआ है। अगर आपकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है तो आप अपनी इक्विटी ग्रांट कम कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ये स्पष्ट है कि पिचाई के साथ-साथ कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन में भी कटौती होने जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
ChatGPT ने बढ़ाई चिंता! पास किया मेडिकल एग्जाम तो Elon Musk ने किया ट्वीट, लिखा- सब कुछ ठीक होगा
चपेट में आएंगे 750 वरिष्ठ अधिकारी
गूगल की चीफ पीपुल ऑफिसर फियोना सिसोस ने कहा कि गूगल के लगभग 750 वरिष्ठ अधिकारी इस छंटनी की प्रक्रिया के फैसले में शामिल थे। उन्होंने कहा कि कंपनी से कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, ये तय करने में कुछ हफ्तों का समय लगेगा।
फिलिप्स कंपनी में छंटनी की तैयारी
एम्बेटल्ड डच मेडिकल टेक मेकर फिलिप्स कंपनी एक बार फिर छंटनी करने जा रही है। फिलिप्स कंपनी इस बार 6 हजार कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है। फिलिप्स कंपनी ने 3 महीने पहले 4 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। कंपनी ने खराब स्लीप रेस्पिरेटर्स की वापसी के कारण हुए नुकसान की वजह से कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। चीफ एग्जीक्यूटिव रॉय जैकब्स का कहना है कि ये फैसला हमारे लिए मुश्किल है, लेकिन हमने 2025 तक कर्मचारियों की संख्या में और कमी करने की अनाउंसमेंट की है। फिलिप्स कंपनी ने 3 महीने पहले ही टोटल वर्कफोर्स में से 4 हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया था।