दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बेंगलुरु ( Google New Office Bengaluru ) में 6 लाख 49 हजार वर्ग फुट ऑफिस स्पेस लिया है। भारत में विस्तार करने की स्ट्रेटजी में यह गूगल के द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। गूगल की यह लीस स्पेस प्रमुख भारतीय शहरों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की एक योजना का हिस्सा भी प्रतीत होता है।
गूगल हर महीने देगा इतना किराया
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने एलेम्बिक सिटी, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु में 6 लाख 49 हजार वर्ग फुट ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि ऑफिस को 62 रुपये प्रति वर्ग फुट की मासिक किराये की दर पर तीन साल की लॉक-इन अवधि के साथ लीस पर दिया गया है, जो कि 4 करोड़ 02 लाख 38 हजार 000 रुपए से भी अधिक हर महीने का किराया है। नए ऑफिस स्पेस में काम अगले महीने की शुरुआत में Google शुरु कर देगा। गूगल के द्वारा अपने अमेरिकी ऑफिस से कुछ मुख्य कर्मचारियों को यहां पर भेजा जाएगा जिसके बाद से ही यहां काम शुरु होगा। कंपनी कथित तौर पर कुछ पदों को भारत में शिफ्ट कर देगा।
गूगल की भारत में है विस्तार की योजना
रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में गूगल कनेक्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हैदराबाद में 6 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस के लिए लीस का नवीनीकरण किया। Google बेंगलुरु में बैगमैन डेवलपर्स से 1.3 मिलियन वर्ग फुट ऑफिस स्पेस लीस पर लेने पर भी सहमत हुआ है।
भारत के पांच शहरों में काम करती है Google की कंपनी
साल 2020 के बाद से, भारत में Google के ऑफिस स्पेस पोर्टफोलियो में 3.5 मिलियन वर्ग फुट का विस्तार हुआ है। कंपनी अब भारत भर के पांच शहरों में काम करती है, जिसका कुल रियल एस्टेट फ़ुटप्रिंट 9.3 मिलियन वर्ग फुट है। Google विनिर्माण क्षेत्र में उतरकर भारत में अपनी उपस्थिति का और विस्तार कर रहा है। कंपनी की तमिलनाडु में फॉक्सकॉन सुविधा में स्मार्टफोन बनाने और राज्य में ड्रोन निर्माण शुरू करने की योजना है।
गूगल ने पोस्ट में दी थी ये जानकारी
आपको बता दें कि गूगल ने इस महीने की शुरुआत में एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी थी कि भारत पिक्सल स्मार्टफोन के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार है और हम अपने सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर और अंतर्निहित सॉफ्टवेयर क्षमताओं को देश भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत के ऑफिस मार्केट में इस साल जबरदस्त मांग देखने को मिल सकती है, क्योंकि प्रमुख आईटी फर्म महामारी के बाद ऑफलाइन काम फिर से शुरू कर रही हैं।