गोरखपुर कांड के आरोपी का वीडियो वायरल, NRC, CAA और हिजाब विवाद का गुस्सा निकाला

author-image
एडिट
New Update
गोरखपुर कांड के आरोपी का वीडियो वायरल, NRC, CAA और हिजाब विवाद का गुस्सा निकाला

नई दिल्ली. गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पूछताछ के दौरान वह जांच एजेंसी के अफसरों के सवालों का जवाब दे रहा है। वीडियो अब्बासी बोल रहा है कि उसे पता था कि गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद वह नहीं बचेगा, मुसलमानों के साथ कई गलत काम हो रहे हैं, इस वजह से उसने ऐसा किया।





मुर्तजा ने पूछताछ में यह कहा

पूछताछ में मुर्तजा ने बताया कि पहले वह नेपाल गया, फिर सिद्धार्थनगर में आकर उसने रात गुजारी। वह खुद इस बात को स्वीकार करता है कि गोरखनाथ मंदिर को उसने हमले के लिए सही जगह समझकर चुना। वह साफ तौर पर कह रहा है कि मैंने सोचा था कि यहीं अपना काम कर लूंगा और मेरा भी काम तमाम हो जाएगा, क्योंकि मुझे पता था कि यहां पुलिस वाले होंगे। 





NRC, CAA और हिजाब पर था गुस्सा

वीडियो में मुर्तजा कर्नाटक के हिजाब मामले से लेकर एनआरसी, सीएए और दूसरी जगहों पर मुसलमानों के साथ होने वाले कथित अत्याचारों का जिक्र कर रहा है। वह कहता है कि यह सब देखकर उसे गुस्सा आ गया और उसने गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया। उसने जांच एजेंसियों के अधिकारियों को बताया कि इसके लिए किसी न किसी को तो आगे आना ही होगा। उसने बोला कि मुसलमानों पर होने वाले कथित अत्याचारों को देखकर उसे गुस्सा आता था।





वायरल वीडियो पर पुलिस का तर्क

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि वीडियो में बताए गए तथ्यों की जांच की जा रही है। घटना बड़ी साजिश का हिस्सा है। जो वीडियो आया है उसकी पूरी तहकीकात की जा रही है। सारी बातों को वेरिफाई किया जा रहा है। मुर्तजा के परिजन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कर रहे हैं। इसकी भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो डाक्टरों से भी इसकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल जो भी बातें सामने आई हैं उनकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है।


लेटेस्ट लखनऊ न्यूज लखनऊ न्यूज हिंदी गोरखनाथ मदिर अटैक मुर्तजा Lucknow Hindi Samachar Latest Lucknow News in Hindi Lucknow News in Hindi gorakhpur temple attack murtaza गोरखपुर न्यूज Gorakhpur News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ हिंदी समाचार