''किसान आंदोलन के समय भारत सरकार ने दी थी धमकी'', ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी के दावों पर केंद्रीय मंत्री बोले- यह सफेद झूठ है

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
''किसान आंदोलन के समय भारत सरकार ने दी थी धमकी'', ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी के दावों पर केंद्रीय मंत्री बोले- यह सफेद झूठ है

NEWS DELHI. ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने मोदी सरकार को लेकर कई बड़े दावे किए हैं, जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। डोर्सी ने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर पर आलोचना करने वालों के अकाउंट सस्पेंड करने का दबाव बनाया था। अब इस मामले में मोदी सरकार के मंत्री ने जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डोर्सी के इस बयान को झूठा बताया है और कहा है कि ट्विटर ने हर बार भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर ही तमाम तरह के आरोप लगा दिए। 





केंद्रीय मंत्री का जवाब- ट्विटर के इतिहास के संदिग्ध हिस्से को मिटाने की कोशिश है यह 





केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर पर जैक डोर्सी के बयान का जवाब देते हुए कहा, "जैक डोर्सी ने ये साफ झूठ बोला है। शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध हिस्से को मिटाने की एक कोशिश है। डोर्सी और उनकी टीम ने भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन किया था। असल में ट्विटर ने 2020 से 2022 तक भारतीय कानून का पालन नहीं किया, जिसके बाद जून 2022 में आखिरकार ये किया गया। इस दौरान कोई भी ट्विटर अधिकारी जेल नहीं गया और न ही ट्विटर पर बैन लगाया गया। डोर्सी के दौर में ट्विटर को भारतीय कानून की संप्रभुता को स्वीकार करने में दिक्कत थी।"





ये भी पढ़ें...















जैक डोर्सी ने क्या किया दावा





एक चैनल को दिए इंटरव्यू में जैक डोर्सी से जब पूछा गया कि जब वो ट्विटर में थे, तब क्या किसी देश की सरकार की तरफ से उन पर दबाव डाला गया था? इस पर जवाब देते हुए डोर्सी ने भारत का जिक्र किया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उनसे कई ऐसे ट्विटर हैंडल्स को बैन करने को कहा गया था जो सरकार की आलोचना कर रहे थे। ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों के घरों में छापेमारी और ट्विटर को भारत में बंद करने की धमकी दी गई। भारत के अलावा डोर्सी ने तुर्किए सरकार का भी जिक्र किया और कहा कि वहां की सरकार ने भी ट्विटर पर लगातार दबाव डाला और धमकी दी। 





विपक्ष भुनाने में लगा, सरकार का आधिकारिक जवाब नहीं आया





ट्विटर के को-फाउंडर के इंटरव्यू की ये वीडियो क्लिप लगातार वायरल हो रही है। तमाम विपक्षी दलों के नेता इसे शेयर कर रहे हैं और मोदी सरकार पर हमलावर हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस मामले में जवाब नहीं दिया गया है।



opposition raised questions केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने दिया जवाब ट्विटर के को-फाउंडर डोर्सी बोले धमकी मिली थी Union Minister Chandrashekhar replied political news- भारत सरकार पर आरोप राजनीतिक न्यूज विपक्ष ने उठाए सवाल Twitter co-founder Dorsey said threats were received Allegations on Government of India