/sootr/media/media_files/A9tKtWwIdI1lE9hCOcPa.jpg)
अभिनेता गोविंदा गोली लगने से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और उस दौरान यह हादसा हो गया। गोविंदा के घुटने में गोली लगी है। फिलहाल अभिनेता को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ICU में भर्ती हैं अभिनेता
घटना मंगलवार, 1 अक्टूबर सुबह 4:45 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गोविंदा को ICU में रखा गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल की ओर से अब तक इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। वहीं गोविंदा के परिवार का कहना है कि वे जल्द ही इसको लेकर बयान जारी करेंगे।
लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली गोली
इस घटना के बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन्हें गाली लगी है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता के घुटनों के पास गोली लगी है और फिलहाल उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है। आपको बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
गोविंदा ने अस्पताल से दिया हेल्थ अपडेट
अस्पताल से गोविंदा ने जारी किया ऑडियो
— TheSootr (@TheSootr) October 1, 2024
बोले, "गोली लगी थी जो कि अब निकाल दी गई है, प्रार्थनाओं के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं"#Govinda#News#MissFire#Hospital#Mumbai#TheSootrpic.twitter.com/VesuAAlFUl
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक