सरकारी कर्मचारियों को सरकार के निर्देश, ऑफिस के कंप्यूटर पर गेम और मूवी न करें डाउनलोड, जानें ऐसा क्यों? 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सरकारी कर्मचारियों को सरकार के निर्देश, ऑफिस के कंप्यूटर पर गेम और मूवी न करें डाउनलोड, जानें ऐसा क्यों? 

New Delhi. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों को ऑफिस के कंप्यूटर पर गेम, मूवी और मनोरंजन की अन्य साइट्स को खोलने या डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी है। कर्मचारियों को सोशल मीडिया और अन्य नेटवर्किंग साइट्स पर भी अपनी निजी जानकारी सीमित रूप में साझा करने के लिए कहा गया है। देश के 80 करोड़ से अधिक डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय की तरफ से ये निर्देश जारी किए गए हैं।



साइबर सुरक्षा संबंधी नियम तय किए



केंद्र सरकार के पास विभिन्न रूप में लोगों की डिजिटल जानकारी होती है और सरकारी विभाग के कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को हैक करके उन डिजिटल डाटा को हासिल किया जा सकता है। इस प्रकार की हैकिंग या बग से बचाने के लिए आईटी मंत्रालय के अधीनस्थ काम करने वाली संस्था इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सर्ट) ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साइबर सुरक्षा संबंधी नियम तय किए हैं।



सोशल मीडिया पर जांच-परख के बाद ही करें दोस्ती 



मंत्रालय का कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बैकिंग जैसे विभिन्न सेक्टर डिजिटल हो चुके हैं। 2025 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था को एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में साइबर सुरक्षा को लेकर सख्त होने की जरूरत है। 



सरकारी कर्मचारियों को ये दिए हैं निर्देश




  • सोशल मीडिया पर पूरी तरह से जांच-परख कर ही दोस्ती की गुजारिश को स्वीकारना चाहिए।


  • कर्मचारियों को सरकारी दस्तावेज या किसी भी प्रकार की सरकारी सूचना को सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर नहीं करना चाहिए। 

  • सोशल मीडिया पर अपने सरकारी ईमेल आईडी को भी शेयर नहीं करना चाहिए। 

  • हर 120 दिनों से पहले अपने पासवर्ड को बदल देना चाहिए और पुराने पासवर्ड को रिपीट नहीं करना चाहिए।

  • सरकारी कर्मचारियों को वाईफाई, ब्लूटूथ को भी अपने मोबाइल में हमेशा ऑन करके नहीं रखना चाहिए। 

  • कर्मचारियों को गूगल प्ले स्टोर जैसे अधिकृत स्टोर से ही एप को डाउनलोड करना चाहिए।


  • Cyber ​​security ऑफिस के कंप्यूटर पर गेम मूवी पर बैन सरकारी कर्मचारियों को सरकार के निर्देश साइबर सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त साइबर सुरक्षा ban on game movies on office computers govt instructions to govt employees govt strict about cyber security