बिहार में गंजा निकला दूल्हा तो हुई जमकर पिटाई, विग लगाकर कर रहा था दूसरी शादी, पोल खुली तो लड़की वालों ने पकड़ा और कर दी धुनाई 

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
बिहार में गंजा निकला दूल्हा तो हुई जमकर पिटाई, विग लगाकर कर रहा था दूसरी शादी, पोल खुली तो लड़की वालों ने पकड़ा और कर दी धुनाई 

PATNA. बिहार के गया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बिहार के गया में एक दूल्हे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है मुस्लिम दूल्हा नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था। शादी की रस्में पूरी होती उससे पहले दूल्हे की पोल खुल गई और लड़की वालों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी, दुल्हा हाथ जोड़कर बार-बार विनती करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी और उसकी पिटाई कर दी। दूल्हे को पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब इस गंजे दुल्हे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 



विग लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था दूल्हा 



मामला गया के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा गांव का है। बताया जा रहा है कि इकबाल नगर का रहने वाला युवक गंजा था। और उसने दूसरी शादी करने के लिए विग लगाई और फिर बारात लेकर शादी करने पहुंच गया, इतना ही नहीं युवक पर आरोप है कि वह पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर रहा था। बारात पहुंचने के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था इस बीच शादी के माहौल के बीच दुल्हल पक्ष के लोगों को यह पता चला कि दूल्हे की पहले एक पत्नी और वह दूसरी शादी करने जा रहा है। और वह गंजा है, इसके बाद क्या था दुल्हन पक्ष के लोगों ने हंगामा मचाते हुए दूल्हे को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान लोगों ने दुल्हे की पिटाई का वीडियो बना लिया। 




  • ये भी पढ़े... 




दिल्ली में कहर बनी बारिश, यमुना का रौद्र रूप, बाढ़ और जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़कों पर भरा पानी, NDRF ने संभाला मोर्चा



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो



दुल्हन पक्ष के लोग उसकी विग के बारे में बार-बार पूछते रहे थे लेकिन अपने नकली बाल को हाथों से दबाए मांफी मांगता रहा, इस दौरान किसी ने उसकी विग को खींच लिया और सबसे सामने उसका सच सामने आ गया। मौके पर मौजूद घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


गंजे दुल्हे की पिटाई का वीडियो वायरल बिहार न्यूज he was doing second marriage by wearing a wig लड़की वालों ने दूल्हे को पीटा विग लगाकर कर रहा था दूसरी शादी बिहार के गया में गंजे दूल्हे की जमकर पिटाई video of beating bald groom goes viral girl beat groom Bihar News Bald groom thrashed fiercely in Bihar's Gaya