''योग कॉपीराइट फ्री'', संयुक्त राष्ट्र में बोले मोदी, कार्यक्रम ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 135 देशों के प्रतिनिधियों ने किया योग

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
''योग कॉपीराइट फ्री'', संयुक्त राष्ट्र में बोले मोदी, कार्यक्रम ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 135 देशों के प्रतिनिधियों ने किया योग

New York. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (21 जून) को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र (United Nations) मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग समारोह का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ 135 देशों के प्रतिनिधियों ने एक साथ योग किया। एक साथ कई देशों के लोगों के साथ में योग करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना है। कार्यक्रम की अगुवाई पीएम मोदी ने की। उन्होंने कहा, कोई भी, किसी भी देश से, कभी भी योग कर सकता है। योग कॉपीराइट मुक्त है।



ऐतिहासिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे लोग 



गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक और प्रवक्ता माइकल एम्प्रिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग सत्र ने सर्वाधिक देशों से लोगों की भागीदारी के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे थे। 



मोदी का संबोधन : मैं आप सभी को देखकर खुश हूं 



पीएम मोदी ने योग करने से पहले इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने योग करने आए सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग आज यहां मौजूद हैं। मैं आप सभी को देखकर खुश हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। करीब नौ साल पहले, यहां संयुक्त राष्ट्र से मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था।



"योग कॉपीराइट से, पेटेंट से फ्री"



उन्होंने कहा कि योग भारत से आया है और सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह, यह भी जीवंत है। योग कॉपीराइट से, पेटेंट से और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है। योग जीवन का एक तरीका है। ये विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है। ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है। योग का अर्थ है जोड़ना, इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं, ये योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है।


International Yoga Day विदेश न्यूज योग कॉपीराइट मुक्त कार्यक्रम की अगुवाई पीएम मोदी ने की संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस कार्यक्रम में बनाया गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड yoga copyright free Program lead by PM Modi अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Guinness world record created in UN Yoga Day Program