गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 160 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की, हार्दिक पटेल और रवींद्र जडेजा की पत्नी को भी टिकट

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 160 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की, हार्दिक पटेल और रवींद्र जडेजा की पत्नी को भी टिकट

NEW DELHI/AHMEDABAD. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 10 नवंबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें 160 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को भी टिकट दिया गया है। हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट दिया गया है।



कई नेताओं का चुनाव लड़ने से इनकार



गुजरात भाजपा के कई नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। इनमें नितिन पटेल, विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल शामिल हैं। वहीं, भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे, मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकड़िया और योगेश पटेल ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। 



इनके अलावा मांडवी से अनिरुद्ध भाई, अंजार से त्रिकम भाई, गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल और कालवाड़ से वेगजी भाई को टिकट दिया गया है। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर नॉर्थ से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, जामनगर ग्रामीण से राघव जी, महुआ से शिवाभाई और जैतपुर से जयेश भाई ताल ठोंकेंगे। 



बीजेपी ने मौजूदा विधायकों के टिकट काटे



बीजेपी ने 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं जिन में विधायक और मंत्री ब्रजेश मेरजा भी शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी ने इस बार 14 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है। 2017 चुनाव में रहे कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों को भी बीजेपी ने टिकट दिए हैं।




— BJP (@BJP4India) November 10, 2022


Hardik Patel Ticket Ravindra Jadeja wife Ticket गुजरात चुनाव न्यूज BJP candidates list हार्दिक पंड्या टिकट Gujarat Election News रवींद्र जडेजा पत्नी टिकट बीजेपी उम्मीदवार लिस्ट Gujarat Assembly Election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव 2022