बनासकांठा बस एक्सीडेंट : ड्राइवर का रील बनाने पर था ध्यान, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, तीन की मौत

गुजरात के बनासकांठा जिले में बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 25 यात्री घायल हो गाए हैं। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर श्रद्धालु खेड़ा जिले के कठलाल गांव के रहने वाले हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
banaskantha bus accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gujarat banaskantha bus accident : गुजरात के बनासकांठा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दांता के पास अंबाजी, त्रिशूलिया घाट के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी लोग नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर ( Ambaji Temple ) के दर्शन कर लौट रहे थे। बस पहले बिजली के खंभे से टकराई और फिर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे।

रील बना रहा था ड्राइवर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों को पालनपुर के अस्पताल में रेफर किया गया। बस में सवार कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि हादसे के वक्त ड्राइवर नशे में था और वह मोबाइल पर रील बना रहा था। इसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ।

कठलाल गांव के रहने वाले हैं श्रद्धालु  

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए ज्यादातर श्रद्धालु खेड़ा जिले के कठलाल गांव के रहने वाले हैं। हादसे की खबर मिलते ही पास के गांव से लोग घायलों की मदद के लिए पहुंचे। कई घायलों को ग्रामीणों ने निजी वाहनों से अंबाजी अस्पताल में भर्ती कराया।

ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

जिला कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। यात्रियों से बयान लेने के बाद पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

गुजरात हिंदी न्यूज बस पलटी बनासकांठा हादसा Ambaji Temple अंबाजी मंदिर Gujarat News रील बनाते समय हादसा