गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ, 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ, पीएम मोदी ने जनता को झुककर किया प्रणाम

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ, 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ, पीएम मोदी ने जनता को झुककर किया प्रणाम

AHMEDABAD. गुजरात में 12 दिसंबर (सोमवार) को भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए। गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल ने भूपेंद्र पटेल को सीएम पद की शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 8 कैबिनेट, 2 स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्यमंत्री हैं।  इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर झुककर जनता को प्रणाम किया, और कैबिनेट से भी मुलाकात की। समारोह में दो हजार से ज्यादा दूसरे नेता और 200 संत भी शपथ ग्रहण का हिस्सा बने।



राज्य के 18 वें मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल 



गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बनने वाले पटेल पाटीदार समुदाय से इकलौते नेता हैं, जो लगातार दूसरी बार CM बन रहे हैं। उन्हें 15 महीने पहले विजय रुपाणी की जगह गुजरात की जिम्मेदारी दी गई थी। 1960 में गुजरात की स्थापना के बाद से गुजरात में बीजेपी की लगातार सातवें विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी इतिहास रचा। उन्होंने घाटलोडिया सीट पर 1 लाख 92 हजार वोटों से जीत हासिल की। 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं।



ये खबर भी पढ़िए...



गुजरात विधानसभा चुनाव में खाता खोलने के साथ राष्ट्रीय पार्टी बनी आम आदमी पार्टी, आप ने सिर्फ 9 साल में हासिल किया ये दर्जा



इन मंत्रियों ने ली शपथ



कैबिनेट मंत्री



1- कनुभाई देसाई



2- ऋषिकेश पटेल



3- राघवजी पटेल



4- बलवंत सिंह राजपूत



5- कुंवरजी बावलिया



6- मुलुभाई बेरा



7- भानुबेन बाबरियाठ



8- कुबेर डिडोर.



राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)



9- हर्ष सांघवी



10- जगदीश विश्वकर्मा



राज्यमंत्री



11- मुकेश पटेल



12- पुरुषोत्तम सोलंकी



13- बच्चू भाई खाबड़



14- प्रफुल्ल पानसेरिया



15- भीखू सिंह परमार



16- कुंवरजी हलपति



हार्दिक को भूपेंद्र की कैबिनेट में जगह नहीं



मुख्यमंत्री के अलावा राज्य में कई पुराने और नए चेहरों को मंत्रीपद दिया गया है। इनमें हर्ष सांघवी से लेकर परषोत्तम सोलंकी, कुंवरजीत पनसेरिया, कनुभाई देसाई जैसे नाम शामिल रहे। दूसरी तरफ कैबिनेट में एक महिला विधायक भानुबेन बाबरिया को भी शामिल किया गया है। भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में हार्दिक पटेल को जगह नहीं मिली। हालांकि पटेल ने सुबह कहा था कि पार्टी डिसाइड करेगी कि वे कैबिनेट में रहूंगा या नहीं। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वे उसका निर्वहन करेंगे।


Gujarat Bhupendra Patel Oath Ceremony गुजरात चुनाव न्यूज गुजरात बीजेपी प्रदर्शन गुजरात चुनाव बीजेपी को कितनी सीटें गुजरात चुनाव बीजेपी की बड़ी जीत गुजरात भूपेंद्र पटेल शपथ ग्रहण Gujarat Election News Gujarat BJP Performance How Much BJP win Gujarat Election Gujarat Election BJP Huge Victory