AHMEDABAD. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इकलौते बेटे अनुज पटेल को 30 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ। दोपहर 2:45 मिनट उन्हें अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अनुज की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी अब हालत स्थिर है। ज्ञात हो कि इसी दिन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर बीजेपी विधायक जामल सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज था। मोनू पटेल 32 साल के थे।
एयर एंबुलेंस से जाएंगे मुंबई
अनुज पटेल का आगे का इलाज मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में होगा। इसके लिए उन्हें 1 मई को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया है। 37 साल के अनुज पटेल हिंदुजा अस्पताल के डॉ. मिश्रा ने उन्हें मुंबई में भर्ती करवाने की सलाह दी थी। बता दें कि मुख्यमंत्री के इकलौते पुत्र अनुज पटेल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं।
ऐसे हुई थी मोनू पटेल की मौत
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर के बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल की मौत करीब दोपहर 1 बजे हुई थी। मोनू नरसिंहपुर के गोटेगांव स्थित घर के अपने कमरे में गया था। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उसका कमरा नहीं खुला, तो परिजनों ने जाकर देखा। मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा मिला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें...
अनुज की स्थिति देखने पहुंचे थे नेता
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इकलौते बेटे अनुज पटेल की सर्जरी के बाद उनकी स्थिति देखने के लिए कई बीजेपी नेता अस्पताल पहुंचे। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और परिमल नथवानी अनुज शामिल रहे। उधर, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 1 मई को जामनगर में होने वाले गुजरात गौरव दिवस समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों में बेटे अनुज की तबीयत खराब होने के कारण शामिल नहीं हो पाएंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश भाई पटेल के साथ गुजरात गौरव दिवस जामनगर के इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
गुजरात गौरव दिवस के कार्यक्रमों जाएंगे गवर्नर
गुजरात गौरव दिवस यानी 1 मई को पूरे गुजरात में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। CM भूपेंद्र पटेल जामनगर के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। उनकी जगह अब राज्यपाल आचार्य और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश भाई पटेल कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।