GWALIOR. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है। अब प्यार के लिए सरहद पार करने एक और मामला सामने आया है। अब भारत से अंजू नाम की महिला पाकिस्तान पहुंची है, जो पहले से शादीशुदा है। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों की कहानियों में काफी समानताएं हैं। राजस्थान के भिवाड़ी में परिवार को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई अंजू का मध्यप्रदेश के ग्वालियर से कनेक्शन सामने आया है। ग्वालियर में अंजू के पिता पाकिस्तान पहुंचने से हैरान परेशान है।
पिता ने कहा- बेटी सनकी है
अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान जाने वाली अंजू का मायका ग्वालियर के टेकनपुर के बौना गांव में है। अंजू के पिता भी उसके पाकिस्तान जाने से अचंभित हैं, उनका कहना है कि अंजू सनकी है। इधर टेकनपुर में बीएसएफ कैंप होने के चलते पुलिस और खुफिया विभाग अंजू के पिता के घर पर नजर बनाए हुए हैं।
वीडियो जारी कर कहा- मैं अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई हूं
पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने कहा कि मैं अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई हूं, यहां मैं सुरक्षित हूं, पूरी लीगल प्रोसेस को पूरा करने के बाद पाकिस्तान पहुंची हूं। अंजू ने यह भी कहा कि जल्द ही वह अपने वतन भारत वापस लौट आएगी। अंजू ने वीडियो में अपील भी की है कि उनके परिवार और बच्चों को परेशान न किया जाए।
पाकिस्तान से अंजू ने जारी किया वीडियो, कहा- जल्द लौटूंगी वापस... वीडियो संदेश के जरिए रखी अपनी बात
.
.#AnjuNasrullah #AnjuNasrullahLoveStory #Anju#TheSootr #TheSootrDigital #anju #nasrullah #pakistan #crossborderlovestory #AnjuNasrullah #SeemaHaider #SeemaSachinLoveStory… pic.twitter.com/xFomT0DEvD
— TheSootr (@TheSootr) July 24, 2023
भिवाड़ी से खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई अंजू
ग्वालियर की रहने वाली अंजू (35) की ससुराल राजस्थान के भिवाड़ी में है। उसके 14 साल की बेटी और 06 साल का बेटा है। 20 जुलाई को अंजू अपने पति अरविंद मीणा को जयपुर में दोस्त से मिलने की बोलकर घर से निकली थी। जब नहीं लौटी तो पति ने फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद रविवार को अंजू के पति अरविंग के पास फोन आया और उसने बताया कि वो लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं। तीन चार दिन में वापस लौट आउंगी। वहीं, पाकिस्तान अथॉरिटी द्वारा सूचित करने पर भारतीय अथॉरिटी को जानकारी हुई। जानकारी जुटाने पर पता चला कि अंजू प्राइवेट स्कूल के एक टीचर नसरूल्लाह (29) से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है।
पिता बोले- मेरी बेटी से नहीं होती बातचीत
अंजू का मायका टेकनपुर के बौना गांव में है। गांव में अंजू के पिता गयाप्रसाद रहते हैं। गया प्रसाद ने बताया कि 2007 में अंजू की शादी भिवाड़ी के अरविंद से कर दी थी। शादी के बाद से ही अपने पति के साथ राजस्थान में ही रहती है। अंजू का व्यवहार बेहद सनकी किस्म का है। वह वही करती है जो उसे अच्छा लगता है। बेटी के पाकिस्तान में होने को लेकर अंजू के पिता भी अचंभित है। गयाप्रसाद वर्मा ने बताया कि उन्होने धर्म परिवर्तन कर लिया है। अब उनका नाम गया प्रसाद थॉमस है। अंजू के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि बेटी की शादी कर दी थी, उसके बाद से मेरी ज्यादा बातचीत नहीं होती है। वह अपने मामा के पास उत्तर प्रदेश में रहकर पली और रही है। मुझे उसके पाकिस्तान जाने के बारे में जानकारी रविवार को हुई थी। उन्होंने बेटी के इस कदम को भी गलत बताया है।
खुफिया विभाग की पिता के घर पर नजर
मामले में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि उन्होंने अंजू के पिता से बातचीत की है। इसमें यह जानकारी निकलकर आई है कि लगभग 16 साल पहले अंजू की शादी कर दी थी। वह राजस्थान में रह रही थी। अब पाकिस्तान पहुंच गई है। उसके संदर्भ में और जानकारियां जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियों अंजू के पिता गया प्रसाद के घर पर नजर बनाए हुए है। खुफिया एजेंसी अंजू के विषय में आसपास भी पूछताछ करने में जुटी है।
टेकनपुर में बीएसएफ कैंप, इसलिए चिंता
अंजू का ग्वालियर कनेक्शन सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है क्योंकि ग्वालियर के टेकनपुर में बीएसएफ का कैंप है। ऐसे में खुफिया एजेंसी गंभीर है कि वह राजस्थान से अचानक पाकिस्तान कैसे पहुंच गई। इस कारण खुफिया विभाग जानकारी जुटाने में लगा है कि वह पाकिस्तान युवक के संपर्क में कैसे आई। बताया जा रहा है कि अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया था।
ये भी पढ़े...
अंजू बोली- अपनी मर्जी से आई जल्द लौटूंगी
अंजू के पाकिस्तान में होने के खबर सबके सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। अपने प्रेमी के पास पाकिस्तान गई दो बच्चों की मां अंजू ने तत्काल अपनी सफाई में पाकिस्तान से ही वीडियो जारी कर कहा कि मैं अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई हूं। पूरी लीगल प्रोसेस को पूरा करने के बाद पाकिस्तान पहुंची हूं। अंजू ने यह भी कहा कि जल्द ही वह अपने वतन भारत वापस लौट आएगी। अंजू ने वीडियो में अपील भी की है कि उनके परिवार और बच्चों को परेशान न किया जाए।