/sootr/media/post_banners/8190022b753512d67841af0821ba8189b3269f6dabdb98c8b56189ef3b838aa3.jpeg)
New Delhi. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही वकील हड़ताल पर चले गए। जिस वजह से अब ज्ञानवापी मामले की सुनवाई नहीं हो पाएगी। कोर्ट से सुनवाई के लिए मामले की अगली तारीख मिल सकती है। आज वादिनी महिला की आपत्ति और शासकीय अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र पर सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में सुनवाई होनी थी।
इस वजह से सुनवाई टली
वाराणसी में आज और 20 मई को प्रदेश लेवल के वकीलों की हड़ताल है। वकीलों के खिलाफ शासन के एक पत्र पर नाराजगी के चलते वकील हड़ताल पर हैं। इसका असर ज्ञानवापी मस्जिद केस की सुनवाई पर भी पड़ा है। आज मंदिर के बाकी हिस्सों के सर्वे और कथित शिवलिंग के चारों तरफ से दीवार हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी।
इन मामले पर होनी थी सुनवाई
ज्ञानवापी का सर्वे निपट गया और सुप्रीम कोर्ट ने सिविल कोर्ट में आगे की सुनवाई पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया है, तो अब बारी है आगे के कुछ विवादों और मांगों को निपटाने की। शिवलिंग मिल जाने के दावे के बाद अब श्रृंगार गौरी के सामने वाली दीवार हटाने की मांग की गई है। इस पर ही वाराणसी सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी थी। ये याचिका तीन महिलाओं ने दायर की है, जो पूजा का हक चाहती हैं। मौके से मलबा हटाने की मांग पर भी सुनवाई होनी थी और सरकारी पक्ष की इस मांग पर भी कि नमाज की जगह शिफ्ट की जाए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us