New Update
/sootr/media/media_files/48E6WVCYISNemdVVnhIO.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जयपुर. राजस्थान में एससी-एसटी जाति के लोगों के बाल काटने और सेविंग आदि करने से हेयर सैलून संचालकों द्वारा इनकार किए जाने के मामले सामने आए हैं। इसकी शिकायत मानव अधिकार आयोग से की गई थी। मानव अधिकार आयोग की ओर से इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया था।
सभी जिलों के एसपी को दिए निर्देश
पुलिस महानिरक्षक की ओर से इस संबंध में कार्रवाई के लिए सभी जिला एसपी को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि इस प्रकार की किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत ही कार्रवाई की जाए। सभी एसपी से कहा गया है कि वो अपने अधीनस्थ अफसरों से इस प्रकार के भेदभाव रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहें।
सभी संबंधित बीट अफसर इस प्रकार की शिकायत आने पर जिम्मेदार माने जाएंगे।