दिल्ली में होलंबी कलां में बरामद हुए हैंड ग्रेनेड, कई लोग हिरासत में, बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दिल्ली में होलंबी कलां में बरामद हुए हैंड ग्रेनेड, कई लोग हिरासत में, बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया

North Delhi. सोमवार को दिल्ली के होलंबी कलां इलाके में दिल्ली पुलिस को हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। एक खेत से बरामद 7-8 देसी हैंडग्रेनेड से दिल्ली को दहलाने की साजिश का इनपुट मिल रहा है। हथगोलों को खेत से बरामद करने के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं मौके पर बम स्क्वॉड को बुलाकर बमों को डिफ्यूज कराया गया है। इस दौरान इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। 



बता दें कि इससे पहले जनवरी में गणतंत्र दिवस से पहले यहां एक घर से हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। उस दौरान बताया गया था कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी इलाके में एक घर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। उस दौरान मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान पुलिस को आरोपियों के घर से इंसानी खून के निशान भी मिले थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद थे। जिन पर आतंकी संगठनों से संबंध रखने और अनेक अपराधों में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम से क्यों है ड्रेगन को दिक्कत, इस वजह से भड़क रहा है चीन



  • बता दें कि राजधानी दिल्ली हमेशा आतंकियों के निशाने पर रही है। बीते दशकों में दिल्ली में सीरियल बम ब्लास्ट, संसद पर अटैक, बाटला हाउस कांड समेत अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं सीएए प्रोटेस्ट के चलते भड़के दंगों में भी विदेशी संगठनों के हाथ होने के इनपुट मिल चुके हैं। 



    मुखबिर से मिली थी इनपुट




    बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को विश्वस्त मुखबिर से टिप मिली थी कि इलाके के खेत में संदिग्ध असलहा छिपाया गया है। जिसके बाद क्षेत्र में पुलिस की टीम ने दबिश देते हुए हैंड ग्रेनेड्स बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में जल्द ही पुलिस विस्तार से जानकारी देगी। 


    Hand grenade recovered in Delhi many people in custody bomb squad called on the spot दिल्ली में बरामद हुए हैंड ग्रेनेड कई लोग हिरासत में बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया