मणिपुर में सिर काटकर टांगा, वीडियो वायरल, दोस्त ने कहा- डेविड को पकड़ा, गोली मारी और सिर काटकर टांग दिया, पुलिस कमांडो पर आरोप

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मणिपुर में सिर काटकर टांगा, वीडियो वायरल, दोस्त ने कहा- डेविड को पकड़ा, गोली मारी और सिर काटकर टांग दिया, पुलिस कमांडो पर आरोप

NEW DELHI. मणिपुर में हिंसा के बीच एक सिर काटकर बांस पर लटका दिया गया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो डेविड नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। वीडियो में बांस पर लटके सिर का चेहरा फटा है, आंखें निकली हुई हैं, लेकिन वीडियो बनाने वाले खुश दिखाई दे रहे हैं और मैतेई भाषा में बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो के बाद फिर मणिपुर में तनाव की आशंका है। वहीं मणिपुर में हालातों को काबू पाने के लिए 35 हजार एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की गई है। यह भी कहा जा रहा है कि 18 जुलाई के बाद मणिपुर में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।





कटा सिर 31 साल के डेविड थीक का





यहां बता दें, 19 जुलाई को मणिपुर से वीडियो वायरल हुआ, इसमें दो महिलाओं को भीड़ निर्वस्त्र कर घुमा रही थी। जिसे लेकर दुनियाभर सन्न है। देश में सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच मणिपुर से डेविड नामक व्यक्ति का बांस से लटका कटा सिर वाला वीडियो वायरल हो रहा है। कटा हुआ ये सिर 31 साल के डेविड थीक का है, वो कुकी था। एक न्यूज एजेंसी ने बताया है कि चुराचांदपुर रिलीफ कैंपों यह वीडियो दिखाया गया। जहां डेविड के परिवारजनों ने इसकी पुष्टि की।





ये भी पढ़ें...





मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी, अब चुराचांदपुर जिले में हिंसा भड़की, डर के साए में जी रहे लोग





3 मई की हिंसा के बाद से विष्णुपुर और चुराचांदपुर के बीच बॉर्डर बन गया था





रिलीफ कैंप में डेविड के अंकल बुऑनखावलेन, आंटी ललियानी और दोस्त मोइपुन रह रहे हैं। वहीं डेविड के अंकल बताते हैं, ‘हम लोग चुराचांदपुर के चिंगलंगमेल गांव में रहते थे। 3 मई को हुई हिंसा के बाद से ही विष्णुपुर और चुराचांदपुर के बीच बॉर्डर बन गया था। घाटी में मैतेई और पहाड़ों पर कुकी ने बंकर बना लिए थे। विलेज डिफेंस कमेटी बनाकर अपने-अपने इलाके की सुरक्षा कर रहे हैं। डेविड भी चिंगलंगमेल गांव की डिफेंस फोर्स में था।’





मोइपुन ने सुनाया डेविड की हत्या का आंखों देखा हाल





डेविड के दोस्त 39 साल के मोइपुन बताया कि ‘2 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे का वक्त था। सूरज निकला नहीं था, पर रोशनी थी। मणिपुर में अल सुबह साढ़े चार बजे के करीब सनराइज हो जाता है। गांव की विलेज डिफेंस टीम रातभर निगरानी करके थक चुकी थी। उसमें डेविड भी वॉलंटियर था। वो राइफल लेकर रातभर बंकर में तैनात था।





हम घर लौटे ही थे कि मणिपुर पुलिस कमांडो और इंडियन रिजर्व बटालियन यानी IRB की करीब 20 गाड़ियां गांव में दाखिल हुईं। उनके साथ आरामबाई टेंगोल और मैतेई लिपुन के लोग भी थे। वो पहले से डेविड को ही ढूंढ रहे थे, जोर जोर से चिल्ला रहे थे- डेविड बाहर निकलो। इसी दौरान आरामबाई टेंगोल और मैतेई लिपुन के लोग घरों पर फायरिंग और तोड़-फोड़ करने लगे।’डेविड का पीटा, गोली मारी और सिर काट दिया



मोइपुन बताते हैं, ‘मैं घबरा गया और जान बचाने के लिए पास की झाड़ियों में छिप गया। इतने में ही डेविड घर से बाहर आ गया। मैतेई लोगों ने उसे देखा और पकड़ लिया। पहले उन्होंने डेविड को खूब पीटा और फिर उसे गोली मार दी। उसे गाड़ी से कुचल दिया। वे इतने में भी नहीं माने और उन्होंने उसका सिर काट दिया।'





FIR, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं





डेविड की हत्या के मामले में 2 जुलाई को रात करीब 10 बजे चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन में जीरो पर FIR दर्ज हुई थी। FIR में आरामबाई टेंगोल, मैतेई लिपुन, मणिपुर पुलिस कमांडो और IRB को भी आरोपी बनाया गया है। FIR IPC की धारा 302, 25 (1-B) ए के तहत दर्ज की गई है।





डेविड की हत्या की FIR कुंबी पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दी गई है, क्योंकि चिंगलंगमेल गांव इसी के अंडर आता है। इधर, डेविड का वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन उसके मामले में ना अब तक कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही जांच का कोई स्टेटस अब तक पुलिस ने बताया है।



National News नेशनल न्यूज Violence in Manipur beheaded video viral in Manipur whose beheaded video Manipur News मणिपुर में हिंसा मणिपुर में सिर काटकर लटका वीडियो वायरल सिर कटा वीडियो किसका मणिपुर समाचार