हार्दिक ने इस्तीफा देकर कांग्रेस से छुड़ाया हाथ, बीजेपी ज्वाइन करने की हवा

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
हार्दिक ने इस्तीफा देकर कांग्रेस से छुड़ाया हाथ, बीजेपी ज्वाइन करने की हवा

Ahemdabad. गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दो दिन पहले कांग्रेस के चिंतन शिविर से वह नदारद थे। वह पिछले कई दिनों से पार्टी के कुछ नेताओं, खासकर राज्य से जुड़े नेताओं पर आरोप लगा रहे थे, आखिरकार उनके इस्तीफे की खबर आ गई। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र को ट्विटर पर शेयर किया। यह जानकारी दी कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है।





इस्तीफे के पीछे हार्दिक का तर्क



हार्दिक पटेल ने कहा, 'आज मैं हिम्मत करके पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी।' हार्दिक ने यह भी कहा, 'मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।' उधर, गुजरात में कृषि मंत्री राघव पटेल ने कहा कि 'हार्दिक बीजेपी में आना चाहें तो उनका स्वागत है।'





आरक्षण मुद्दे के बाद मिली थी कांग्रेस में एंट्री



हार्दिक पटेल ने साल 2015 में पटेल आरक्षण का मुद्दा छेड़ा था। उनके आंदोलन की लोकप्रियता की बदौलत ही उन्हें कांग्रेस में एंट्री मिली थी। 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा भी मिला। पिछले साल पार्टी ने उन्हें गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किया था। हालांकि, उसके बाद से वह राज्य स्तर पर पार्टी नेतृत्व से सहज नहीं थे। उन्होंने कई मौकों पर राज्य नेतृत्व की शिकायत की। यहां तक कि उनसे दूरी भी बना ली।





बीजेपी ज्वाइन करने की हवा तेज



हाल ही में यह भी चर्चा थी कि कांग्रेस पार्टी नरेश पटेल नाम के एक दूसरे पटेल नेता के संपर्क में हैं। हो सकता है पार्टी उन्हें शामिल कर ले। 10 मई को राहुल की दाहोद रैली में उम्मीद की जा रही थी कि राहुल गांधी उनसे बात कर नेतृत्व का मुद्दा सुलझा सकते हैं। लेकिन सूत्रों ने बताया कि राहुल के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। हार्दिक पटेल के बीजेपी ज्वाइन करने की भी खबरें उड़ रहीं हैं।


hardik Patel resign from congress hardik Patel resign हार्दिक पटेल hardik Patel hardik patel resignation Gujarat Election 2022 hardik Patel latest hindi news Hardik Patel hardik Patel hindi news hardik Patel news hardik Patel BJP join गुजरात चुनाव