हरियाणा चुनाव ( Haryana elections ) में कांग्रेस ने EVM की गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ( Pawan Kheda ) ने कहा कि 20 सीटों पर मतगणना के दौरान EVM में गड़बड़ी पाई गई है। इन सीटों के लिए उम्मीदवारों ने लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज कराई हैं। अब पार्टी ने इनकी सूची चुनाव आयोग (election Commission ) को भेजी है। खड़गे ने कहा कि हम एक मीटिंग करने जा रहे हैं। इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिससे साफ होगा कि क्या करना चाहिए।
/sootr/media/media_files/9gHJ3XQSI3Fz47z6ILoq.webp)
मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाए
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, जिन मशीनों में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर आखिर क्यों कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। वहीं, 60-70 प्रतिशत बैटरी चार्ज वाली मशीन वे हैं जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं। मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99 प्रतिशत और बाकी सामान्य मशीनें 60-70 प्रतिशत चार्ज थीं। पवन ने कहा है कि जांच पूरी होने तक मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए।
इन सीटों पर गड़बड़ी के आरोप
कांग्रेस हरियाणा की 20 सीटों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में जिन सीटों के नाम शामिल किए है उनमें करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, इंद्री, रानिया, नलवा, पलवल, बरवाला, उचाना कलां,कोसली समेत 20 सीटें शामिल हैं।
उम्मीद है EC करेगा कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि मुझे उम्मीद है चुनाव आयोग (election Commission ) कार्रवाई करेगा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि 9 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें