हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 31 प्रत्याशियों की सूची, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट

हरियाणा विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में पहलवान विनेश फोगाट और भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा समेत 28 नेताओं को टिकट दिया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-06T224959.935
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। तमाम सियासी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने अपने 31 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा है। पहली लिस्ट में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ( Bhupinder Singh Hooda ) समेत 28 विधायकों को टिकट दिया गया है। पार्टी में आज ही शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) को जुलाना से टिकट दिया है। 

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा बड़े दावेदार

हरियाणा कांग्रेस में चल रही CM चेहरे की लड़ाई हरियाणा कांग्रेस ( Haryana Congress ) में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है। फिलहाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा इसके सबसे बड़े दावेदार हैं। हालांकि सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ( Sirsa MP Kumari Selja ) भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं।

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

गठबंधन में फंसा पेंच

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) के बीच गठबंधन पर बातचीत नहीं बनती नजर आई। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन ( Alliance ) में जो दो अहम पेंच फंसे हुए। बताया जा रहा है कि आप पार्टी ( AAP Party ) राज्य में सात सीट की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस उसे तीन-चार सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। दूसरा पेंच यह है कि कांग्रेस उसे शहरी क्षेत्रों की सीटें ऑफर कर रही है, जो आप नहीं चाह रही है। वजह शहरी क्षेत्रों में बीजेपी ( BJP ) की मजबूती है। जिसके चलते आप इन सीटों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। 

ये खबर भी पढ़िए...हरियाणा विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसको मिली टिकट

कब हैं हरियाणा चुनाव

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों ( Assembly seats ) पर एक ही चरण में वोटिंग होनी है। जहां पहले वोटिंग की तारीख एक अक्टूबर थी और मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर थी। वहीं अब यह तारीख बदलकर पांच अक्टूबर कर दी गई। हरियाणा में पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे, जबकि मतगणना ( Counting of votes ) आठ अक्टूबर को होगी। 

CONGRESS LIST

Haryana Congress meeting Bhupinder Singh Hooda पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 कांग्रेस लिस्ट 31 प्रत्याशी