हरियाणा में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में आ गए हैं। शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कार्यभार संभालते ही सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने बड़ा फैसला लिया है। दूसरी बार कुर्सी संभालते ही सीएम नायब सिंह प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दीं। मुख्यमंत्री ने किडनी मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की।
किडनी के मरीजों का होगा फ्री इलाज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब किडनी के मरीजों का इलाज फ्री में होगा। ये फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा। सीएम ने आगे कहा कि हमने किडनी के मरीजों को फ्री इलाज मुहैया कराने का घोषणापत्र में वादा किया था। इससे संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। किडनी डायलिसिस का खर्च सरकार वहन करेगी। सभी मेडिकल कॉलेजों में भी मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी।
विपक्ष के नैरेटिव को जनता ने किया ध्वस्त
सीएम सैनी ने बीजेपी के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि तीसरी बार भारी जनादेश देने और पीएम मोदी की नीतियों को मंजूरी मैं हरियाणा की जनता को देने के लिए धन्यवाद देता हूं। प्रदेश की जनता ने विपक्ष के नैरेटिव को धराशायी कर दिया है। कांग्रेस ने किसानों को भड़काने की बहुत कोशिश की, उन्होंने भ्रम पैदा करने का काम किया। विपक्ष ने हरियाणा के एथलीटों का इस्तेमाल भी किया। कांग्रेस ने युवाओं और खिलाड़ियों को बरगलाने का किया। वहीं सीएम ने कहा कि हमारी सरकार नारी शक्ति को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी।
अपराधियों को कड़ी चेतावनी
अपराधियों को चेतावनी देते हुए सीएम सैनी ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोग या तो राज्य छोड़ दें या फिर सुधर जाएं नहीं तो हम सुधार कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में धान MSP पर खरीदा जाएगा। फसल का एक-एक दाना MSP पर खरीदा जाएगा।
दूसरी बार CM बने हैं सैनी
बता दें कि नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने हैं। सैनी ने 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री की शपथ ली है। राज्यपाल ने सीएम के साथ ही 13 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई। बीजेपी ने हरियाणा में इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है।
इस खबर से संबंधित 5 FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक