हरियाणा के करनाल में 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गोली-बारूद बरामद

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
हरियाणा के करनाल में 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में गोली-बारूद बरामद

NEW DELHI. हरियाणा के करनाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां से चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिलने की बात सामने आ रही है। यह बारूद RDX हो सकता है, ऐसी आशंका जताई गई है।



पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-25 साल के आसपास है। ये लोग पंजाब से महाराष्ट्र के नांदेड जा रहे थे। ये लोग हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा से जुड़े बताये जा रहे हैं। रिंडा के वॉन्टेड आतंकी है जो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा है।



बड़ी वारदात को दे सकते थे अंजाम



संदिग्धों के पास से इतनी संख्या में गोलियां और बारूद मिला है, जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। बताया जा रहा है कि चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है। इनको पकड़ने के लिए IB पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।



मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल के बसताड़ा टोल से पुलिस टीम ने एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा था और चार लोगों को हिरासत में लिया था। फिलहाल यह गाड़ी मधुबन पुलिस थाने में खड़ी है। वहां बम निरोधक दस्ता मौजूद है. सीनियर अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं।



पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से हथियार, बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, बरामद बारूद आरडीएक्स हो सकता है, फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।


Haryana New Delhi News करनाल आतंकी Babbar Khalsa karnal four suspect arrested karnal hindi news terrorist arrested from karnal karnal terrorist karnal news national news in hindi आतंकी