Prajwal Revanna Arrested : हसन सेक्स स्कैंडल केस ( Hassan Sex Scandal ) का मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ( Prajwal Revanna ) गुरुवार देर रात जर्मनी से भारत लौटा। बेंगलुरु एयरपोर्ट ( Bengaluru Airport ) पर फ्लाइट लैंड होने के कुछ देर बाद ही SIT ने उसे कस्टडी में ले लिया। प्रज्वल को फिलहाल CID ऑफिस में रखा गया है। जानकारी के अनुसार रेवन्ना का पहले मेडिकल कराया जाएगा इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट ( Magistrate Court ) में पेश किया जाएगा।
कोर्ट में पुलिस मांगेगी रेवन्ना की कस्टडी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। इसके बाद रेवन्ना को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां पुलिस पूछताछ करने के लिए कोर्ट से आरोपी की कस्टडी की मांग करेगी। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा रेवन्ना का ऑडियो सैंपल लिया जाएगा, जिससे पता लगाया जाएगा कि वायरल हुए अश्लील वीडियो ( viral sex video ) में आ रही आवाज प्रज्वल रेवन्ना की है या नहीं।
रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बताया जा रहा है कि प्रज्वल ने जर्मनी के म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट टिकट बुक किया था। भारत आने से पहले रेवन्ना ने सेशंस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका ( Anticipatory bail plea ) लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ 3 महिलाओं से उत्पीड़न करने का मामला दर्ज हैं। प्रज्वल अभी हासन लोकसभा सीट से JDS के उम्मीदवार हैं।
मुझे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा
रेवन्ना FIR दर्ज होने के बाद 26 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे। इसके बाद प्रज्वल रेवन्ना ने 27 मई को वीडियो सन्देश जारी किया था। जिसमें कहा - मैं 31 मई को SIT के सामने पेश हो जाऊंगा। मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं। मुझे अदालत पर भरोसा है और विश्वास है कि मैं अदालत के जरिए झूठे मामलों से बाहर आऊंगा।