समीर वानखेड़े की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई आज, सीबीआई कर सकती है गिरफ्तार, रिश्वतखोरी के बेहद गंभीर और संवेदनशील आरोप

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
समीर वानखेड़े की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई आज, सीबीआई कर सकती है गिरफ्तार,  रिश्वतखोरी के बेहद गंभीर और संवेदनशील आरोप

MUMBAI. बॉम्बे हाई कोर्ट आज यानी गुरुवार (8 जून) को पूर्व NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करेगी। इससे पहले CBI ने कोर्ट से वानखेड़े की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने की अपील की है। जांच एजेंसी का कहना है कि वानखेड़े के खिलाफ रिश्वतखोरी के बेहद गंभीर और संवेदनशील आरोप हैं। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करने की परमिशन दी जाए।



आरोप- आर्यन को छोड़ने के बदले मांगे थे 25 करोड़ रुपए 



CBI ने वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए की मांग की थी। CBI ने इस मामले में वानखेड़े समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसी के खिलाफ वानखेड़े कोर्ट पहुंचे थे। इससे पहले, कोर्ट ने शुक्रवार की सुनवाई में CBI को 22 मई तक वानखेड़े के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई ना करने का आदेश दिया था। 



ये भी पढ़ें...






वानखेड़े बोले- चार दिनों से परिवार को मिल रही हैं धमकियां



वानखेड़े ने कहा है कि पिछले चार दिनों से उन्हें और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर गालियों वाले मैसेज भी मिल रहे हैं। वानखेड़े ने कहा कि वे मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग करेंगे।



पिछले महीने CBI ने वानखेड़े से 11 घंटे की थी पूछताछ 



CBI ने 20 और 21 मई को समीर वानखेड़े से 11 घंटे तक पूछताछ की। शनिवार (20 मई) को वे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक CBI ऑफिस में रहे। अंदर जाते समय उन्होंने मीडिया के सामने सत्यमेव जयते का नारा लगाया। रविवार (21 मई को वे सुबह 10.30 बजे CBI ऑफिस गए और शाम 5 बजे बाहर आए। दोनों दिन मिलाकर उनसे करीब 11 घंटे तक पूछताछ हुई।



शाहरुख के साथ की चैट्स हुई थीं सार्वजनिक



वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में शाहरुख खान से हुई चैट्स पेश की थी। इसमें शाहरुख वानखेड़े से कह रहे हैं कि उनके बेटे को जेल में ना डाला जाए। शाहरुख ने कहा कि जेल जाने पर आर्यन टूट जाएगा। उन्होंने वानखेड़े से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो।


Mumbai News CBI सीबीआई मुंबई न्यूज बॉम्बे हाई कोर्ट Bombay High Court bribery in Aryan drug case Sameer Wankhede आर्यन ड्रग केस में रिश्वतखोरी समीर वानखेड़े