मंगलसूत्र बांधने के 3 सेकंड बाद दूल्हे की मौत, सुहाग के जोड़े में विधवा हुई दुल्हन

शादी के तीन सेकंड बाद ही दूल्हे को की अचानक मौत से शादी समारोह में चीख पुकार मच गई और परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। लाल जोड़े में ही दुल्हन विधवा हो गई।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp news groom heart attack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कर्नाटक के बागलकोट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादी के पवित्र मंडप में जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया, कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो गई। 26 वर्षीय प्रवीण की शादी की खुशी एक पल में गहरे शोक में बदल गई। परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। घटना शनिवार 17 मई की है। इसी दिन प्रवीण की शादी थी।

मंगलसूत्र बांधते ही जमीन पर गिर पड़ा दूल्हा

बताया जा रहा है कि जैसे ही शादी की मुख्य रस्म संपन्न हुई, यानी मंगलसूत्र बांधने के कुछ सेकेंड बाद ही प्रवीण को सीने में तेज दर्द हुआ। वह अचानक वहीं गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद रिश्तेदारों और मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सुहाग के जोड़े में ही विधवा हुई दुल्हन

जिस लड़की ने कुछ ही सेकंड पहले अपने जीवनसाथी का हाथ थामा था, वह सुहाग के जोड़े में ही विधवा हो गई।।शादी का जो मंडप खुशियों से भरा हुआ था, वह एक पल में मातम में बदल गया। प्रवीण के माता-पिता भी गहन शोक में हैं। शादी हॉल में कुछ ही पलों में सन्नाटा पसर गया। 

शादी से पहले हुआ था प्री-वेडिंग शूट

प्रवीण अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित था। उसने हर रस्म को खुशी-खुशी निभाया था और दुल्हन के साथ प्री-वेडिंग शूट भी करवाया था। लेकिन अब वही वीडियो परिवारवालों के लिए गहरे दर्द का कारण बन गए हैं। प्रवीण, श्रीशैल कुर्णे का बड़ा बेटा था। प्रवीण के पिता कर्नाटक साइकिलिंग एसोसिएशन के राज्य सचिव हैं। 

युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक चिंता का विषय 

हाल के दिनों में युवाओं में दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं, जो समाज के लिए एक गंभीर चिंता का कारण बन चुकी हैं। बागलकोट की शादी समारोह में दूल्हे की मौत जैसी दुखद घटनाएं अब आम होती जा रही हैं।

मध्य प्रदेश की घटना 

बीते फरवरी माह में मध्य प्रदेश के एक शादी समारोह में बेहद चौंकाने वाली घटना घटी थी। समारोह के दौरान संगीत कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच 23 वर्षीय युवती जब मंच पर डांस कर रही थी, तभी उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। लोगों के सामने ही वह मंच पर गिर पड़ी, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

यह भी पढ़ें....फेरे लेने के कुछ घंटे बाद ही टूटा रिश्ता, विदाई होते ही दुल्हन बोली–हम दोनों भाई-बहन...

दुल्हन की शादी के एक दिन पहले मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं थी। बारात आने से ठीक एक दिन पहले दुल्हन की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। 5 मई को बारात आने वाली थी और घर में तैयारियों का दौर चल रहा था। परिवारजन खुशियों में डूबे हुए थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। शादी के एक दिन पहले ही दुल्हन को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें...25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, युवती की मौत के बाद किया था चक्काजाम

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Karnatak | Heart Attack 

Heart Attack शादी समारोह मंगलसूत्र कर्नाटक के बागलकोट Karnatak हार्ट अटैक