​​​​​केदारनाथ धाम के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
​​​​​केदारनाथ धाम के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत

NEW DELHI. उत्तराखंड में आज यानी 18 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ धाम में दोपहर करीब 12 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। क्रैश की सूचना के बाद प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। हादसे में 2 पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का था। हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है।




— ANI (@ANI) October 18, 2022



श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा था हेलिकॉप्टर



केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में दो पायलटों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, आर्यन कंपनी का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, उसी वक्त ये हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था। 




— Neha Bohra (@neha_suyal) October 18, 2022



सीएम ने दिए जांच के आदेश



उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि केदारनाथ के समीप गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए।




— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 18, 2022



सरकार की है स्थिति पर नजर- सिंधिया



केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि घटना का पता लगाने के लिए राज्य सरकार से संपर्क में है। सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे पर दुख जताया है। 




— Neha Bohra (@neha_suyal) October 18, 2022



अमित शाह ने जताया दुख 



गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- 'केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें'।




— Amit Shah (@AmitShah) October 18, 2022


क्रैश की वजह मौसम उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 की मौत केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश 7 killed in Uttarakhand helicopter crash Air Crash Due Weather Helicopter Crash Uttarakhand Helicopter Crashed In Kedarnath Air Accident News