/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-27-2025-09-22-13-30-58.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-17-2025-09-22-12-08-10.jpg)
हेलमेट साफ करने के तरीके
हेलमेट हमारी सुरक्षा का सबसे अहम हिस्सा है। लेकिन समय के साथ इसमें धूल, पसीना और गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए हेलमेट को अंदर और बाहर से समय-समय पर साफ करना जरूरी है।
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-18-2025-09-22-12-09-55.jpg)
सबसे पहले धूल हटाएं
हेलमेट को साफ करने से पहले एक सूखे कपड़े से उसकी बाहरी धूल पोंछ लें। इससे खरोंच लगने का खतरा कम होता है।
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-26-2025-09-22-13-18-16.jpg)
साबुन का कमाल
हल्के शैम्पू या साबुन को गुनगुने पानी में मिलाकर एक घोल बनाएं। फिर इस घोल से हेलमेट की बाहरी सतह को आराम से साफ करें।
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-20-2025-09-22-13-01-32.jpg)
वाइजर की देखभाल
वाइजर को खरोंच से बचाने के लिए सिर्फ़ पानी या हल्के साबुन वाले पानी का ही इस्तेमाल करें। किसी भी कठोर केमिकल का इस्तेमाल न करें।
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-21-2025-09-22-13-07-07.jpg)
निकालने वाले पैड्स धोएं
अगर हेलमेट के अंदर के पैड्स निकल सकते हैं, तो उन्हें निकालकर शैम्पू से धोएँ और अच्छी तरह से सुखाएँ।
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-22-2025-09-22-13-10-15.jpg)
बिना निकले पैड्स की सफ़ाई
अगर पैड्स नहीं निकलते, तो कपड़े को साबुन के पानी में भिगोकर (हेलमेट चेकिंग) धीरे-धीरे अंदर की सफाई करें। ज्यादा पानी अंदर न जाने दें।
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-23-2025-09-22-13-12-08.jpg)
बदबू भगाएँ
पसीने की बदबू दूर करने के लिए पैड्स सूखने के बाद उस पर एंटी-बैक्टीरियल स्प्रे या फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल करें।
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-24-2025-09-22-13-13-33.jpg)
छांव में सुखाएं
हेलमेट को कभी भी तेज़ धूप या ड्रायर में न सुखाएँ। इससे पैडिंग और गोंद खराब हो सकते हैं। (Helmet checking) हमेशा हवादार और छाँव वाली जगह पर सुखाएँ।
/sootr/media/media_files/2025/09/22/aman-vaishnav-25-2025-09-22-13-16-15.jpg)
पूरी तरह से सूखने के बाद ही पहनें
हेलमेट को इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह पूरी तरह से सूख गया है, ताकि अंदर नमी न रहे और बैक्टीरिया न पनपें।