हेमंत सोरेन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमीन घोटाला मामले में जमानत मंजूर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया गया है।

author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
jharkhand high court
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Hemant Soren gets bail : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हेमंत सोरेन रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने आरोप है कि हेमंत सोरेन ने अनधिकृत रूप से बड़गाईं अंचल के 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है। 

सुरक्षित रख लिया था फैसला 

हेमंत सोरेन झारखंड के जमीन घोटाला मामले में कई महीनों से जेल में बंद थे। सोरेन लंबे समय से जमानत के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन हर बार याचिका खारिज की जा रही थी। सुनवाई के दौरान जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

हेमंत सोरेन के वकील ने दी ये दलील 

हेमंत सोरेन के वकील ने कोर्ट में कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है। केंद्र ईडी का दुरुपयोग कर रहा है। विनोद सिंह के व्हाट्सऐप चैट में जिस 8.86 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने की बात कही जा रही है, वह उस जमीन का नहीं है। यह केवल ईडी का अनुमान है।

सदर थाने में जो मामला दर्ज हुआ है, उसकी जांच बाकी है। ईडी कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है, इसलिए याचिका दाखिल की गई है। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

HEMANT SOREN Hemant Soren got bail हेमंत सोरेन को बेल