भोपाल. जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई सोरेन झारखंड के नए सीएम, पेटीएम 29 के बाद नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस, भिंड में पुलिस टीम पर हमला होने सहित बुधवार की बड़ी खबरें
हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई सोरेन झारखंड के नए सीएम
जमीन घोटाले मामले में ईडी की टीम ने बुधवार को 7 घंटे लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। चंपई सोरेन झारखंड के नए सीएम होंगे।
भोपाल के BMHRC में CBI का छापा
भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) में सीबीआई ने छापा मारा है। अस्पताल में खरीदी से जुड़े मामले में जांच की जा रही है।
ज्ञानवापी तहखाने में हिंदू पक्ष कर सकेगा पूजा
ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में व्यास परिवार को पूजा का अधिकार मिल गया है। 31 साल से यानी 1993 इसमें पूजा-पाठ बंद था। बुधवार को वाराणसी कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
पेटीएम 29 के बाद नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस
आरबीआई ने पेटीएम पैमेंट बैंक में 29 फरवरी से नए कस्टमर जोड़ने पर रोक लगा दी है। सेविंग, करंट अकाउंट और फास्टैग समेत अन्य में पहले से डिपॉजिट राशि को निकालने या फिर इसका इस्तेमाल पर रोक नहीं है।
भिंड में रेत माफिया का पुलिस टीम पर हमला
रेत माफिया ने भिंड की मछंड चौकी पुलिस पर हमला कर सरकारी बंदूक लूटने का प्रयास किया। सरकारी वाहन भी पर पथराव कर तोड़फोड़ की गई।