झारखंड के सीएम बनते ही हेमंत सोरेन ने अनुराग गुप्ता को बनाया DGP

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेने के बाद पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद उन्होंने कैबिनट की मीटिंग बुलाई...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Anurag Gupta made DGP
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ लेते ही एक के बाद एक कई बड़े निर्णय किए हैं। सबसे पहले सीएम सोरेन ने एसीबी डीजी के पद पर तैनात अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन

 झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली है।  इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई बड़े राजनीतिक नेता शामिल हुए। जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने लगातार दूसरी बार राज्य में सत्ता हासिल की, 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतीं है जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को मात्र 24 सीटें मिलीं हैं।

चुनाव आयोग ने हटाया था अनुराग गुप्ता को

झारखंड में  Assembly Elections विधानसभा के दौरान Election Commission (चुनाव आयोग ) ने डीजीपी अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta ) को हटाकर अजय कुमार सिंह को झारखंड का डीजीपी बनाया था। अब सोरेन सरकार (Soren Government) ने एक बार फिर अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाया है। इसके साथ ही IPS अधिकारी Ajit Peter Dungdung को देवघर एसपी बनाया गया है। 

अजीत पीटर बने देवघर के नए एसपी 

अनुराग गुप्ता अपने कार्यों के अतिरिक्त एसीबी के डीजी के प्रभार में भी रहेंगे। जैप-5 देवघर के समादेष्टा अजीत पीटर डुंगडुंग को स्थानांतरित करते हुए एसपी देवघर बनाया गया है। डुंगडुंग अपने कार्यों के अतिरिक्त जैप-5 के समादेष्टा के प्रभार में भी रहेंगे। वहीं, एसपी देवघर अंबर लकड़ा को जैप-3 गोविंदपुर का समादेष्टा बनाया गया है। वे अपने कार्यों के अतिरिक्त एसपी रेल धनबाद के प्रभार में भी रहेंगे। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार की शाम इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

डीजीपी अनुराग गुप्ता सीएम हेमंत सोरेन झारखंड सीएम देश दुनिया न्यूज झारखंड न्यूज