पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की तस्करी, राजस्थान के अनूपगढ़ में 10 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, BSF ने चार तस्करों को दबोचा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में  हेरोइन की तस्करी, राजस्थान के अनूपगढ़ में 10 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, BSF ने चार तस्करों को दबोचा

Anupgarh (Rajasthan). पाकिस्तान भारत में नशा फैलाने की लगातार हरकतें कर रहा है। भारत में बैठे तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा रहे हैं। इसी बीच बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार (20 जून) रात सीमा पार से ड्रोन से आई 2 किलो हेरोइन बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। बीएसएफ, डीएसटी और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान के दौरान सप्लाई लेने आए चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। मामला, पाक सीमा से लगे राजस्थान के अनूपगढ़ का है।



हेरोहन सप्लाई की पहले से सूचना थी



डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के बताया कि हेरोइन सप्लाई की पहले से सूचना थी। श्रीगंगानगर जिले के पास का जिला अनूपगढ़ (अनूपगढ़ पहले कस्बा था) की केके टीबा पोस्ट और सुरमा पोस्ट के बीच गांव 22 एमडी के पास ड्रोन से हेरोइन तस्करों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। 20 जून की रात करीब 12 बजे बीएसएफ की टीम ने ड्रोन की आवाज सुनी। कंपनी कमांडर उदयन कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की टीम ने ड्रोन का पीछा किया। ड्रोन में तकनीकी समस्या आने की वजह से ड्रोन जमीन पर गिर गया। सर्च अभियान के दौरान ड्रोन और 2 किलो हेरोइन को जब्त किया गया। इस पर बीएसएफ ने कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी की।



ड्रोन और हेरोइन के दो पैकेट जब्त



बीएसएफ ने द्वारा चलाए गए सर्च अभियान चलाया के दौरान गांव 22 एमडी के पास से ड्रोन और हेरोइन के दो पैकेट जब्त कर लिए। इस दौरान ड्रोन से पहुंची हेरोइन की सप्लाई लेने तस्कर भी कार से पहुंचे थे। जवानों को देख अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घेराबंदी और नाकाबंदी के दौरान पास में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने हेरोइन तस्करी की बात कबूल की। इस पर चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में कैलाश सैनी पुत्र धन्ना राम निवासी सहावा चूरू, जनाब अली (41) पुत्र अहमद्दीन निवासी गांव 15 एलकेएस सूरतगढ़, राजपाल (35) पुत्र श्योकरन निवासी बडोपाल पीलीबंगा (हनुमानगढ़) और जयमल सिंह (27) पुत्र काबल सिंह निवासी पक्का पिंड अटारी अमृतसर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कमांडेंट पवन कुमार, कंपनी कमांडेंट उदयन, निरीक्षक बी आर रहमान की विशेष भूमिका रही है। यह ऑपरेशन वयस्क और गंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में किया गया है।



बीएसएफ पहले भी कर चुका बड़ी कार्रवाई



डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया पहले भी बीएसएफ ने केके टीबा सीमा चौकी के पास 4 तस्करों के साथ 5 किलो हेरोइन बरामद की थी और पिछले समय में नेमीचंद सीमा चौकी के पास हीरोइन की डिलीवरी लेने दो तस्करों को पुलिस के साथ दबोचा गया था।



इस साल 40 करोड़ की हेरोइन बरामद, 6 से अधिक तस्कर दबोचा



राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ ने इस साल भी अपनी 40 करोड़ से अधिक की हेरोइन और 6 से अधिक तस्करों को पकड़ा है। बीएसएफ के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से स्थानीय तस्करों में भी दहशत का माहौल बन गया है। अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने के लिए इलाके में सघन चौकसी बढ़ा दी गई है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Heroin worth Rs 10 crore recovered BSF heroin was coming from Pak by drone heroin seized on the border of Anupgarh 10 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद बीएसएफ पाक से ड्रोन से आ रही थी हेरोइन अनूपगढ़ की सीमा पर हेरोइन जब्त