30 हजार से ज्यादा लोगों से 500 करोड़ की ठगी, एल्विश और भारती समेत पांच को समन

दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एल्विश यादव, भारती सिंह और अन्य को तलब किया है। ये लोग HIBOX ऐप का प्रचार कर रहे थे। ऐप ने ज्यादा रिटर्न का वादा किया था, लेकिन बाद में भुगतान बंद कर दिया। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
HIBOX Elvish Yadav Bharti Singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपए के ऐप धोखाधड़ी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) और भारती सिंह ( Bharti Singh ) तीन अन्य को समन भेजा है। पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिलीं हैं। जिनमें आरोप था कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने अपने पेज पर HIBOX मोबाइल एप्लीकेशन का प्रचार किया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने का लालच दिया।

ऐप में निवेश करने को कहा

पुलिस ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम (30) को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के अनुसार, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विस यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने एप्लिकेशन का प्रचार किया और लोगों को ऐप के माध्यम से निवेश करने को कहा।

पांच महीनों तक मिला रिटर्न

पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने बताया  कि एचआईबीओएक्स एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था। डीसीपी ने कहा कि इस एप्लीकेशन के जरिए आरोपियों ने रोजाना एक से पांच फीसदी का गारंटीड रिटर्न देने का वादा किया था। जो एक महीने में 30 से 90 फीसदी के बराबर है। यह ऐप फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने निवेश किया था। शुरुआती पांच महीनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा था।

जुलाई में पैसे देने बंद किए

जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मुद्दों, जीएसटी मुद्दों आदि का हवाला देते हुए भुगतान बंद कर दिया। डीसीपी तिवारी ने कहा कि कथित कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना कार्यालय बंद करने के बाद गायब हो गईं। पुलिस ने कहा कि मास्टरमाइंड शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। 16 अगस्त को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) को HIBOX एप्लिकेशन के खिलाफ 29 पीड़ितों से शिकायतें मिलीं। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा किया गया था। 20 अगस्त को स्पेशल सेल ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

500 से ज्यादा शिकायतें

जांच के दौरान, साइबर नॉर्थ ईस्ट जिले के नौ लोगों द्वारा HIBOX एप्लिकेशन के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। जिनके साथ इसी तरह की धोखाधड़ी की गई थी। इन नौ मामलों को IFSO को स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस को नॉर्थ ईस्ट जिले, बाहरी जिले, शाहदरा और NCRP पोर्टल से 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने कहा कि 127 शिकायतों को एक साथ जोड़ दिया गया है और EASEBUZZ और PhonePe की भूमिका की जांच हो रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दिल्ली पुलिस मनोरंजन न्यूज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स HIBOX fraud HIBOX HIBOX app मुंबई दिल्ली भारती सिंह Elvish Yadav Bharti Singh एल्विश यादव मनोरंजन न्यूज हिंदी