अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए नेपाल में हाई अलर्ट, पाकिस्तान एम्बेसी की मदद से किसी तीसरे देश भाग सकता है खालिस्तानी समर्थक

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए नेपाल में हाई अलर्ट, पाकिस्तान एम्बेसी की मदद से किसी तीसरे देश भाग सकता है खालिस्तानी समर्थक

NEW DELHI. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। इसी बीच भगोड़े अमृतपाल को लेकर नेपाल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताते हैं नेपाल पुलिस भी अमृतपाल को ढूंढने में जुट गई है। सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल पाक एम्बेसी के सहायता से किसी तीसरे देश भाग सकता है।



इंडियन एम्बेसी ने नेपाल के इमीग्रेशन विभाग को भेजा पत्र



नेपाल के इमीग्रेशन विभाग ने अमृतपाल सिंह को सर्विलांस लिस्ट में डाला है। विभाग ने बताया कि हमें इडियन एम्बेसी से एक लिखित नोट और अमृतपाल सिंह के पासपोर्ट की एक कॉपी मिली थी। एम्बेसी को शक है कि अमृतपाल सिंह नेपाल में दाखिल हो सकता है। इडियन एम्बेसी ने अमृतपाल सिंह को सर्विलांस लिस्ट में डालने की अपील की। एम्बेसी ने अपील की है कि अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश भागने की अनुमति ना दी जाए।



यह भी पढ़ें ...






भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट



सूचना थी कि अमृतपाल नेपाल भाग सकता है। उसके उत्तराखंड या यूपी से नेपाल भागने की आशंका थी। इसको लेकर दोनों राज्यों की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर हाई अलर्ट भी कर दिया गया था, लेकिन वह सबको चकमा देते हुए नेपाल फरार हो गया है।



चार देशों में भागने की है योजना



एम्बेसी के पत्र में लिखा कि वह अपने पासपोर्ट या किसी फर्जी पासपोर्ट पर सफर कर सकता है। पुलिस को अमृतपाल के नेपाल से दुबई, कतर, सिंगापुर, बैंकॉक भागने की सूचना मिली थी।  इसके बाद से इन सभी जगह जाने वाले विमान के यात्रियों की जांच सख्ती से की जा रही है। भारतीय खुफिया विभाग को आशंका है कि अमृतपाल नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सहयोग से फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागने की कोशिश करेगा। भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक जानकारी दिए जाने के बाद से पूरे नेपाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।



अमृतपाल-पप्पलप्रीत की नई फोटो वायरल



अमृतपाल और उसके फरार साथी पप्पलप्रीत सिंह की एक सेल्फी सामने आई है। इसमें पप्पलप्रीत सेल्फी लेता नजर आ रहा है। सेल्फी में अमृतपाल हाथ में ड्रिंक की केन है। यह सेल्फी कहां लगी गई है। इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन पंजाब में यह काफी वायरल हो रही है। वायरल फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमृतपाल पर किसी का भी कोई खौफ या तनाव नहीं है। वह बड़े स्टाइल से मैरून पगड़ी, काला चश्मा। गले में मास्क लगाकर आराम से बैठा है। वह पप्पलप्रीत सिंह के साथ मुस्कुराते हुए बड़े मजे से ड्रिंक के मजे ले रहा है।


Amritpal Pak Embassy Amritpal Nepal खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल Khalistani supporter Amritpal Amritpal Singh अमृतपाल पाक एम्बेसी अमृतपाल नेपाल अमृतपाल सिंह