110 साल पुराना हिंदुजा परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। हिंदुजा परिवार के सदस्यों पर घरेलू नौकरों के साथ शोषण का आरोप है। 21 जून को मामले की सुनवाई करते हुए इस परिवार के चार सदस्यों को स्विट्जरलैंड की एक कोर्ट ने साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई थी, लेकिन हिंदुजा परिवार एक ही दिन में बरी हो गया।
बता दें, 21 जून को लोअर कोर्ट ने हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को नौकरों के शोषण मामले में जेल की सजा सुनाई थी। सजा पाने वालों में प्रकाश हिंदुजा, उनकी पत्नी कमल और बेटे अजय के साथ ही उनकी बहू का नाम शामिल है। हिंदुजा परिवार, ब्रिटेन का सबसे अमीर परिवार है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल हिंदुजा फैमिली पर मानव तस्करी और कर्मचारियों के शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे। स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने 21 जून को भारतीय मूल की अरबपति हिंदुजा फैमिली के चार सदस्यों को साढ़े चार साल की जेल की सजा सुनाई है।
सुनवाई के दौरान, स्विस कोर्ट ने पाया कि हिंदुजा फैमिली के चारों आरोपी- अजय हिंदुजा, उनकी पत्नी नम्रता हिंदुजा, उनके पिता प्रकाश हिंदुजा और माता कमल हिंदुजा मजदूरों का शोषण करते थे और अनधिकृत रोजगार दिया करते थे। कोर्ट ने उन्हें इस आरोप के लिए दोषी भी ठहराया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें साढ़े चार साल की सजा सुनाई।
सभी गंभीर आरोप खारिज
इसके बाद हिंदुजा परिवार ने फैसले को अपर कोर्ट में चुनौती दी थी। हिंदुजा परिवार के प्रवक्ता ने बताया कि अपर कोर्ट ने सभी गंभीर आरोप खारिज कर दिया हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं ने सभी आरोप वापस ले लिए हैं। कोर्ट में गवाही देते हुए उन्होंने कहा- हमें ऐसे बयानों पर साइन करने के लिए गुमराह किया गया था, जिन्हें हम नहीं समझते थे। हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें