2006 में निकली थी होमगार्ड भर्ती, 18 साल बाद हो रही शारीरिक परीक्षा, जानें क्यों हुई देरी

2006 में होमगार्ड में कांस्टेबल पद की जॉब के लिए आवेदन भरे गए थे। ये फॉम भरने वालों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 साल बाद अब ली जा रही है।  इस भर्ती में 21 हजार 724 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
  होमगार्ड भर्ती
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में 2006 में गृह रक्षा वाहिनी में भर्ती निकाली गई थी, तब इस भर्ती के लिए हजारों युवाओं ने आवेदन किया था। इसी के साथ अब जाकर 18 साल बाद भर्ती शुरू हुई है। अब उम्मीदवारों में से ज्यादातर की उम्र रिटायरमेंट तक जा पहुंची है पर वो जॉब की तलाश में होमगार्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ लगाने पहुंच रहे हैं।

18 साल बाद ली जा रही परीक्षा

दरअसल, 2006 में होमगार्ड में कांस्टेबल पद की जॉब के लिए आवेदन भरे गए थे। ये फॉम भरने वालों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 साल बाद अब ली जा रही है।  जानकारी के मुताबिक इस भर्ती में 21 हजार 724 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन भरते वक्त 30 साल के थे वो अब 48 के हो चुके हैं। कई के नाती-पोते तक अब जॉब की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि ऐसे  उम्मीदवारों से अब दौड़ना भी मुश्किल हो रहा है। 

क्यों हुई भर्ती में देरी

होमगार्ड में कांस्टेबल पद की भर्ती के विज्ञापन संख्या 1/2006 के लिए अभ्यर्थियों ने प्रखंडवार आवेदन भोजपुर डीएम कार्यालय में जमा किया था। इस नौकरी के लिए 5 साल तक कुछ नहीं हुआ। इसके बाद 2011 में दूसरी भर्ती निकाली गई और इसके बाद अभ्यर्थियों ने आवेदन जिला समादेष्टा कार्यालय ( command office )में जमा किया। लेकिन, सभी फॉर्म का रखरखाव ठीक से नहीं होने की वजह से वो खराब हो गए।  

हगरसलप

इसके बाद तत्कालीन डीएम संजीव कुमार ने बहाली प्रक्रिया को रद्द करने के लिए मुख्यालय को चिट्ठी लिखी पर 2011 में भर्ती आवेदन के अभ्यर्थियों ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया दिया। कोर्ट के आदेश के बाद 2011 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 2022 में भर्ती आयोजित की गई। यह देख 2006 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने भी कोर्ट का सहारा लिया। इसके बाद कोर्ट ने इनकी भर्ती के भी आदेश दे दिए।

ढाई मिनट में दौड़ पूरी करना  मुश्किल 

उम्मीदवार 50 वर्षीय सूचित यादव ने बताया कि मेरे तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। मैं खेती करता हूं। ढाई मिनट में 800 मीटर दूर तक दौड़ना है। गोला 16 पाउंड का 16 फीट दूर तक फेंकना है। ऐसे में ढाई मिनट में दौड़ लगाना ही सबसे मुश्किल है। समय बढ़ाना चाहिए। 

किस ने पास की शारीरिक परीक्षा

आपको बता दें कि 36 साल की गीता देवी ने शारीरिक परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने बताया कि जब आवेदन भरा था तब उनकी उम्र 18 साल थी। इसके बाद शादी हुई और दो बेटी अर्चना( 15 ), आरती ( 16 ) और एक बेटा राजा बाबू ( 5 ) है। गीता के पति राम बाबू पासवान मजदूरी करते हैं। गीता लगभग डेढ़ सालों से शारीरिक परीक्षा के लिए तैयारी कर रही थीं।

बुप

कब से शुरू हुई परीक्षा

बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा ( Bihar Home Guard Recruitment Exam ) की तारीख में बदलाव होने के बाद 2 सितंबर की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 18 सितंबर से शुरू की गई है। यह परीक्षा 30 सितंबर तक होगी। इस बार भी दौड़ और गोला फेंक प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बिहार Home Defense Corps Recruitment गृह रक्षा वाहिनी में भर्ती होमगार्ड में कांस्टेबल पद की भर्ती Bihar Home Guard Recruitment Exam बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा
Advertisment<>