लोकसभा चुनाव के बीच शेयर बाजार में हो रही गिरावट पर सोमवार के कारोबारी सत्र में न केवल ब्रेक लगा, बल्कि इसमें निचले स्तर से अच्छी खासी खरीदारी देखी गई। दोपहर तक गिरवाट के साथ कारोबार कर रहे स्टॉक मर्केट में गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah Stock Market ) के बयान के बाद तेजी देखी गई। अमित शाह ने कहा है कि 4 जून को रिजल्ट के साथ ही शेयर बाजार में तेजी देखी जाएगी। उन्होंने निवेशकों को इस गिरावट में खरीदारी करने की सलाह भी दी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 22027 पर खुला और इसने 21821 का लो बनाया। अमित शाह के बयान के बाद निचले स्तर पर आई खरीदारी के बाद इसने 22131 का हाई बनाया और 22104 पर बंद हुआ।
गिरावट को चुनाव से न जोड़ें
गृहमंत्री ( Amit Shah on Stock Market ) ने मौजूदा समय में शेयर बाजार में चल रही हलचल को लोकसभा चुनाव से न जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि निवेशकों को लोकसभा चुनाव नतीजों की तारीख 4 जून से पहले शेयर खरीदने पर विचार करना चाहिए। शाह ने उम्मीद की कि आने वाले समय में बाजार में शानदार उछाल आएगा।
बाजार की चाल बिगड़ी
शेयर बाजार इन दिनों भारी अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। अप्रैल महीने में जहां शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा था, वहीं मई महीने में ज्यादातर दिन गिरावट देखने को मिली। एनालिस्ट का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह लोकसभा चुनाव है। कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ( FPI ) और घरेलू निवेशक ( DII ) घबराहट में शेयरों की बिकवाली करते देखे गए। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक इंटरव्यू में बयान दिया कि 4 जून के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आने वाला है।
शेयरों की खरीदारी पर क्या कहा अमित शाह ने
एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में शाह ने कहा कि मैं शेयर बाजार की चाल का अनुमान नहीं लगा सकता। आम तौर पर जब भी केंद्र में एक स्थिर सरकार बनती है, तो बाजार में तेजी देखी जाती है। मैं भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहा हूं। एक स्थिर मोदी सरकार आ रही है और इस तरह बाजार चढ़ रहा है।
एनालिस्ट का क्या है विचार
एनालिस्ट फर्म नोमुरा इंडिया ( Nomura India ) ने 2024 के आम चुनावों के बाद जनमत सर्वेक्षणों ( Stock Market Lok Sabha Election ) के आधार पर भाजपा की जीत की संभावना जताई है। फर्म ने कहा कि चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने का अनुमान ज्यादा ( Stock Market Lok Sabha Election Result ) है और इस वजह से चुनाव बाद नई सरकार के गठन के बाद भी मौजूदा नीतियां जारी रहेंगी।
फिलिपकैपिटल ( PhillipCapital ) ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) के 400 सीटों के लक्ष्य को पार करने की स्थिति में बाजार में उछाल की संभावना ( stock market hindi news ) जताई। ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को चुनाव के मतदान चरणों की बारीकी से निगरानी करने की भी सलाह दी।
ब्रोकरेज फर्म ने अपनी नोट में कहा कि अगर NDA को लोकसभा चुनाव के नतीजे में 300-330 सीटें मिलती हैं यानी सीटों में पहले के मुकाबले गिरावट आती है तो वह शेयरों की खरीदारी पर फोकस करेंगे।
हाल ही में कोटक महिंद्रा ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ( Kotak Mahindra Asset Management) के प्रबंध निदेशक ( MD ) नीलेश शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ( stock market latest news ) बाजारों में सरकार और मौजूदा सुधारों की निरंतरता का असर मौजूदा कीमतों में दिखा है। लोकसभा में 400 से ज्यादा या कुछ कम सीटों के साथ भले ही सरकार बनी रहे, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक सरकार की निरंतरता बनी रहेगी, इसका बाजार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।