पटना में विपक्षी एकता सिर्फ फोटो सेशन, महाबैठक पर अमित शाह ने कसा तंज, बोले- 2024 में 300+ सीटों के साथ मोदी तीसरी बार बनेंगे PM

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
पटना में विपक्षी एकता सिर्फ फोटो सेशन, महाबैठक पर अमित शाह ने कसा तंज, बोले- 2024 में 300+ सीटों के साथ मोदी तीसरी बार बनेंगे PM

JAMMU. पटना में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बैठक हुई। इस महाबैठक में कांग्रेस, राजद, जदयू, आम आदमी पार्टी, टीएमसी और एनसीपी के अलावा कई दल शामिल हुए। विपक्षी दलों के इस जमावड़े पर बीजेपी नेताओं ने चुटकी लेते हुए निशाना साधा हैं। 2024 में पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसा हैं। शुक्रवार (23 जून) को जम्मू में एक रैली में अमित शाह ने कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। कितनी ही पार्टियां मीटिंग में आएं लेकिन वे कभी साथ नहीं होंगे। 



शाह बोले- 2024 में फिर पीएम बनेंगे मोदी



शाह ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA को चुनौती देना चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि PM मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएंगे।



श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कारण बंगाल आज भारत का हिस्सा 



शाह ने कहा, आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में काम किया था। उनके बलिदान के कारण ही आज बंगाल भारत का हिस्सा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। मुखर्जी धारा 370 के खिलाफ 1953 में जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया था। हम सब जानते हैं कि उनकी हत्या कर दी गई थी। लेकिन अब धारा-370 खत्म हो गई है। उनका सपना पूरा हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिली होगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है।



NDA के शासन में आतंकी घटनाओं में 70% गिरावट



रैली के दौरान अमित शाह ने कहा, UPA के दस साल के शासन में 60 हजार 327 आतंकवादी घटनाएं हुई थीं। NDA के 9 साल के शासन में 70 प्रतिशत कम आतंकी घटनाएं हुई हैं। आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद 47 महीनों में हड़ताल के लिए केवल 32 कॉल आए, जबकि पथराव में 90 प्रतिशत की गिरावट आई। जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने पत्थरों की जगह लैपटॉप और किताबों को ले लिया है। 




  • ये भी पढ़े...




पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लोकसभा चुनाव- 2024 साथ मिलकर लड़ने पर सहमति बनी, अगली मीटिंग 12 जुलाई को शिमला में होगी



अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 



शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, राहुल बाबा और मोदी जी के बीच कोई तुलना नहीं है। शाह ने कहा कि अमेरिका में प्रधानमंत्री का जो स्वागत और सम्मान हुआ है, वो न भूतो, न भविष्यति. लेकिन राहुल बाबा हैं कि उनकी नकारात्मकता खत्म होती ही नहीं, हर मुद्दे का विरोध, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आर्टिकल 370 हटाने का विरोध किया, उन्होंने राम मंदिर बनाने का विरोध किया, वह विरोधी बन गये हैं. उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है। इस दौरान अमित शाह ने सांबा में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की आधारशिला रखी और लाभार्थियों को गोल्डन हेल्थ कार्ड सौंपा।

 


National News नेशनल न्यूज Amit Shah taunt on opposition unity Amit Shah targets opposition parties no comparison between Rahul Gandhi and Modi opposition unity in Patna only photo session विपक्षी एकजुटता पर अमित शाह का तंज अमित शाह ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना राहुल गांधी और मोदी में कोई तुलना नहीं पटना में विपक्षी एकता सिर्फ फोटो सेशन