BSF Chief Nitin Agarwal and Special DG YB Khurania Removed : गृह मंत्रालय ने BSF ( बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ) के उच्च अधिकारियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डायरेक्टर जनरल (डीजी) नितिन अग्रवाल ( DG Nitin Agarwal ) और स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया ( Special DG YB Khurania ) को उनके पदों से हटा दिया है। यह कार्रवाई जम्मू और कश्मीर में पिछले एक साल से चल रही आतंकियों की घुसपैठ और पंजाब सेक्टर में हो रही आतंकवादी गतिविधियों को लेकर की गई है।
मूल कैडर में वापस भेजा
नितिन अग्रवाल, जो 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। उन्हें उनके मूल कैडर केरल में वापस भेजा गया है। उन्होंने जून 2023 में BSF के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था। इसी तरह वाईबी खुरानिया, 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं। उनको भी पद से हटाकर ओडिशा कैडर में वापस भेजा गया है। खुरानिया ने विशेष महानिदेशक (पश्चिम) के रूप में पाकिस्तान सीमा पर BSF की रणनीतिक योजना का नेतृत्व किया था।
पहली बार हुआ इतना बड़ा एक्शन
गृह मंत्रालय के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ और पंजाब सेक्टर में लगातार हो रही आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण में विफलता इन अधिकारियों की हटाने की मुख्य वजह है। यह पहली बार है कि बीएसएफ के दो वरिष्ठतम अधिकारियों को इस तरह के बड़े स्तर पर हटाया गया है, जो एक अर्धसैनिक बल के प्रमुख पद पर थे।
आगे क्या बताया गृह मंत्रालय ने
गृह मंत्रालय ने बताया कि नए अधिकारियों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। बता दें कि बीएसएफ लगभग 2.65 लाख कर्मियों वाला एक विशाल बल है। भारत के पश्चिम में पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ सीमा की रक्षा करता है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें