/sootr/media/post_banners/c79c8ba9745d905e86cd5c5656d0e6ea64347479089dce4a1bcbaddd2cf30114.jpeg)
NEW DELHI. बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में भारी तबाही मचाई। जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। खतरनाक तूफान को देखते हुए दिल्ली, मध्यप्रदेश और राजस्थान ने कमर कर ली है, क्योंकि ये तूफान यहां भी कहर बरपा सकता है।
#BiparjoyCyclone #CycloneBiparjoy #Gujaratcyclone #BiparjoyUpdate
Video of Biparjoy cyclone.
Authenticity not confirmed. pic.twitter.com/u5O5HjWjtW
— Vijay Kumar Bishnoi (@VjBishnoi_29) June 15, 2023
दिल्ली में भारी बारिश की आशंका
बिपरजॉय तूफान की वजह से दिल्ली में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
मध्यप्रदेश में रहेगा ऐसा मौसम
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मध्यप्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम में कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका है। अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में भी बिजली-पानी का मौसम रहने की संभावना है। वहीं खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है। धार, बालाघाट और रतलाम जिलों में कुछ जगहों पर लू चल सकती है।
गोवा में क्या होगा?
गोवा में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर पहले ही दिखाई देने लगा है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। पर्यटकों के समुद्र तटों पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
राजस्थान में कैसा होगा असर?
मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को चक्रवाती तूफान की वजह से जोधपुर और उदयपुर संभाग में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। 16 जून को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने कहा 17 जून तक जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
ये खबर भी पढ़िए..
IMD ने दी चेतावनी?
आईएमडी की चेतावनी है कि 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के रूप में लैंडफॉल करेगा। ये बिपरजॉय पूरी तरह से अलग है। इसका मानसून पर कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा।