Stock Market Today 4 September 2024
शेयर बाजार के लिए बुधवार भी कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के खुलते ही हाहाकार मच गया। बाजार के खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत में भारी गिरावट हुई है। कारोबार में सुबह से ही आईटी और टेक शेयरों में भारी बिकवाली हो रही है। मंगलवार को आई सुस्ती के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुरुआती कारोबार में ही गिरावट देखी गई।
खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
बाजार के खुलते ही सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स में 700 अंक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में भी 200 अंक का घाटा देखा गया। कुछ समय में कारोबार में बाजार ने हल्की रिकवरी की। सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स में 550 अंक की गिरावट थी। 82 हजार अंक से थोड़ा ऊपर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 170 अंक के नुकसान में 25 हजार 110 अंक के पास था। बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स फ्लैट बंद हुआ था।
एनएसई निफ्टी 50 अंक गिरकर 25,116.10 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 540 अंक लुढ़ककर 82,015 पर ओपन हुआ। व्यापक सूचकांक लाल निशान पर खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 230 अंक गिरकर 51,459.45 पर खुला।
टेक-आईटी में भारी बिकवाली
बुधवार को बाजार खुलते ही आईटी, फाइनेंशियल और मेटल सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। इसके कारण बाजार धड़ाम हो गया। इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी, टीसीएस और एसबीआई के शेयरों में भारी गिरावट से इंडेक्स को ज्यादा नुकसान हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर में 1.5% तक की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि इससे पहले सेंसेक्स में 10 दिन तक उछाल देखा गया था। इसने 2 सितंबर को नया रिकॉर्ड बनाया था।
इन शेयरों में हलचल
एनएसई निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा फायदे में हैं, वही ओएनजीसी, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो, इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील ज्यादा नुकसान में हैं। मीडिया को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें