बॉथरूम का चौक पाइप तोड़ा तो मिला भ्रूण, अब होगी किराएदारों की DNA जांच

गाजियाबाद में शौचालय के पाइप में भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि अब किराएदारों के डीएनए का मिलान भ्रूण के डीएनए से किया जाएगा...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
fetus
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यूपी के जिला गाजियाबाद में एक मकान में बाथरूम की पाइप लाइन बंद हो गई। पाइप जब तोड़ा गया तो 6 महीने का भ्रूण बरामद हुआ। इस घर में 9 किराएदार रहते हैं, वो भ्रूण इन्हीं में से किसी एक का है। सभी की DNA जांच कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शौचालय के पाइप में भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और कई सुराग सामने आने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से।

शौचालय के पाइप से भ्रूण बरामद

गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक मकान मालिक ने रविवार को शौचालय के पाइप को तोड़ते समय उसमें एक भ्रूण पाया। जब इस भ्रूण के बारे में जानकारी दी गई, तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। मकान मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने बताया कि पाइप में पानी भर जाने के कारण उसे काटने की आवश्यकता पड़ी। जैसे ही पाइप को काटा गया, अंदर से एक भ्रूण बाहर आ गया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

डीएनए टेस्ट और अपराध की पहचान

डीएनए टेस्ट एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा किसी भी व्यक्ति की पहचान की जाती है। इस मामले में डीएनए जांच से यह पता लगाया जाएगा कि भ्रूण का संबंध किससे है और कौन इस अपराध में शामिल हो सकता है।

मामले की गंभीरता से जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि भ्रूण को सुरक्षित रखने के लिए कानूनी कार्रवाई की गई है। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि अब किराएदारों के डीएनए का मिलान भ्रूण के डीएनए से किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अपराध के पीछे कौन है। वहीं यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

भ्रूण गाजियाबाद न्यूज भ्रूण हत्‍या पाइप में मिला भ्रूण यूपी न्यूज उत्तर प्रदेश न्यूज डीएनए जांच